Paonta Sahib : शिमला से पांवटा साहिब नशा सप्लाई करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे! नशे की बड़ी खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार
Paonta Sahib : उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को सिरे चढ़ाया है जिसमें जिला शिमला से पांवटा साहिब में नशा सप्लाई करने वाले सप्लायर को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति जिला शिमला के नेरवा का रहने वाला है नेरवा से नशे अथवा चरस की सप्लाई करता है।
दरअसल, पुलिस को किसी व्यक्ति द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नेरवा का एक व्यक्ति पांवटा साहिब में अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और नशा तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र श्याम लाल, निवासी गांव सुदाना, तहसील नेरवा, जिला शिमला जैसे ही चरस की खेप लेकर पांवटा साहिब के फाेरैस्ट कार्पोरेशन सेल डिपो तारुवाला में पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और उसके कब्जे से 1.614 किलोग्राम चरस बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
उधर, मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी को चरस समेत कब्जे में ले लिया गया है तथा उचित कार्यवाही नशे के कारोबार को करने वालों के खिलाफ की जा रही है।