Paonta Sahib: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वां गुरता गद्दी दिवस समागम में हजारों श्रद्धालु ने की शिरकत..
पांवटा साहिब में शनिवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें गुरता गद्दी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब को इस खास मौके पर दुल्हन की तरह सजाया गया।
सुबह से ही दरबार साहिब में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल समेत कई राज्यों से हजारों संगत पहुंची और गुरु घर में शीश नवाया।

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के मैनेजर जागीर सिंह ने बताया कि पूरे दिन दरबार साहिब में रागी जत्थों द्वारा शब्द-कीर्तन गूंजता रहा। संगत के लिए लंगर और जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी। ठहरने के लिए एनआरआई बिल्डिंग समेत अन्य स्थान भी उपलब्ध कराए गए।
समागम के लिए गुरुद्वारे का दीवान हाल और पूरा परिसर आकर्षक रोशनी से जगमगाया। श्रद्धालुओं का स्वागत रंग-बिरंगे पंडालों और सजे-धजे प्रवेश द्वारों से किया गया।
संगत की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। पार्किंग की सुविधा भी बढ़ाई गई ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरा पांवटा साहिब शहर धार्मिक रंग में रंग गया। वातावरण में हर तरफ वाहेगुरु जी की महिमा गूंज उठी।
शाम को विशेष कीर्तन समागम आयोजित हुआ, वहीं रात को कवि दरबार सजाया गया। इसमें भाई सिमरप्रीत सिंह, भाई रवनीत सिंह, भाई शुभदीप सिंह, भाई बलप्रीत सिंह, भाई करनैल सिंह, भाई गुरमीत सिंह, ज्ञानी गुरप्रीत सिंह, भाई तरनवीर सिंह, भाई सरबजीत सिंह और भाई मनप्रीत सिंह ने कविता पाठ किया।
श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसे समागम आत्मिक शांति और गुरु साहिब की शिक्षाओं से जुड़े रहने का अवसर देते हैं। आयोजन से पांवटा साहिब का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।