Paonta Sahib: श्री गुरु गोविंद सिंह जी डिग्री कॉलेज में दो गुटों में खूनी झड़प, दो छात्र घायल….
उपमंडल पांवटा साहिब स्थित गुरु गोविंद सिंह जी डिग्री कॉलेज में दोपहर दो गुटों में खूनी झड़प हुई है। जिसके चलते दो छात्र घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक मामला सोमवार दोपहर लगभग 12 से 12.30 के बीच का बताया जा रहा है जब कॉलेज के कैंपस में अचानक बाहरी तत्वों द्वारा नकाबपोश होकर कॉलेज के छात्रों पर तलवारों एवं डंडों से हमला किया गया।
कॉलेज के छात्रों से बातचीत कर पता चला है कि हमलावर कॉलेज के नहीं बल्कि कोई बाहरी ही थे जिन्हें वह अच्छे से जानते हैं।
लेकिन छात्रों का कहना है कि कॉलेज कैंपस में बाहरी लोगों का आना इतना आसान कैसे हो सकता है कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड तैनात होने के बावजूद भी बाहरी लोग कॉलेज कैंपस में आकर कॉलेज के ही छात्रों से मारपीट कैसे कर सकते हैं।
हमले में घायल छात्रों से बात कर पता चला है कि हमलावरों से उनकी पिछली रंजिश के चलते उन्होंने कालेज कैंपस में आकर उन पर हमला किया है, इतना ही नहीं घायलों का यह भी कहना है कि वह उन हमलावरों को पहचानते हैं।
मामले में घायल छात्रों की पहचान गगनदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह अमरकोट एवं दूसरे की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र परविंदर सिंह गांव पातलियो के तौर पर हुई है दोनो की उम्र 20 से 22 के बीच है।
वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य वैभव शुक्ला ने मौके पर पुलिस को इस मामले की सूचना दी जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल कॉलेज में तैनात हो गया।
उधर, कॉलेज के प्रिंसिपल वैभव शुक्ला ने न्यूज़ घाट से बातचीत कर बताया कि जैसे ही उन्हें कॉलेज कैंपस से शोर शराबे की आवाज आई वह तुरंत मौके पर कॉलेज कैंपस में पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि कुछ नकाबपोश हमलावर ने कॉलेज के छात्रों पर डंडों से हमला किया है।
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पौंटा पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पांवटा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया।
वहीं, इस मामले में एसएचओ पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर कॉलेज में तैनात हो गई। शांतिपूर्ण माहौल बना दिया।
फिलहाल, पुलिस ने हमले में घायल दो लड़कों को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेजा है और मामला दर्ज कर हमलावरों को तलाशना जारी कर दिया है।