Paonta sahib: स्कॉलर्स होम स्कूल में सुखमनी साहिब पाठ और सम्मान समारोह का आयोजन
Paonta sahib: स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में 17 मई 2025 को एक विशेष “थैंक्स गिविंग सेरेमनी” का आयोजन किया गया। यह आयोजन कक्षा 10वीं और 12वीं के शानदार सीबीएसई परिणामों के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त करने हेतु किया गया।
समारोह की शुरुआत सुखमनी साहिब के पाठ से हुई। इसके बाद गुरबानी का कीर्तन हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधन कमेटी ने उन छात्रों को सम्मानित किया, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। ऐसे विद्यार्थियों को ₹11,000 नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।
वहीं, 92% से 94.9% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ₹5,000 की राशि देकर सम्मानित किया गया।
₹11,000 पाने वाले छात्र:
अनुभव गर्ग, महिका गोयल और केशव गोयल।
₹5,000 पाने वाले छात्र:
केशव गुप्ता, इशिता शर्मा, आरची गुप्ता, अयान चौहान, सिमरप्रीत कौर, शौर्य राघव और यश धुरकरी।
विद्यालय की ओर से यह परंपरा हर वर्ष निभाई जाती है, ताकि छात्रों को उनके परिश्रम के लिए प्रोत्साहन मिल सके।
इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती इकबाल कौर नारंग, प्रबंध निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग, निदेशक श्रीमती गुरमीत कौर नारंग व प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा ने छात्रों की मेहनत की सराहना की।
समारोह के अंत में स्कूल परिसर में छबील का आयोजन किया गया। छात्रों ने सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को बधाई दी और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।