Paonta Sahib : हिमाचल की शान बने स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ी, पांच ने जीते स्वर्ण पदक
Paonta Sahib : राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में सिरमौर के द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 22वीं सब जूनियर हिमाचल प्रदेश वुशु चैम्पियनशिप में स्कूल के पांच खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
यह प्रतियोगिता मंडी में आयोजित हुई थी। सिरमौर जिले से कुल 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से शिवन्या ठाकुर, अनन्या ठाकुर, हिमांश चौधरी, ब्रह्मजोत सिंह और कर्तिकेय ने अपने-अपने वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया।
इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है। अब ये पांचों खिलाड़ी 25 से 31 मई तक तमिलनाडु में होने वाली राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस गौरवपूर्ण जीत पर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। स्कूल निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग और श्रीमती गुरमीत कौर नारंग ने सभी विजेताओं की मेहनत की सराहना की।
प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के अनुशासन और कठिन परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
स्कूल के सभी अध्यापक और अभिभावक भी इस उपलब्धि से उत्साहित हैं। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है।
यह जीत न केवल स्कूल बल्कि पूरे सिरमौर जिले के लिए गर्व का विषय है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी सराहा गया।
अब सभी की नजरें राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में इन विजेताओं के प्रदर्शन पर टिकी हैं।