Paonta Sahib: हिमाचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स में उद्योगों का एकजुट विरोध, ब्लैकमेलिंग पर ‘जीरो टॉलरेंस’
तिरुपति ग्रुप की एफआईआर पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद उद्योगों ने एकजुटता जताई
Paonta Sahib: हिमाचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में उद्योगपतियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ।
अध्यक्ष सतीश गोयल की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में सभी सदस्यों ने किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाने का निर्णय लिया।
तिरुपति ग्रुप ने की एफआईआर, कथित न्यूज़ पोर्टल मालिक गिरफ्तार
तिरुपति ग्रुप ने दो कथित न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा भ्रामक खबरें प्रकाशित कर ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस थाना पांवटा साहिब में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पोर्टल मालिकों को गिरफ्तार कर 3 दिन का रिमांड लिया। इस घटना के बाद अन्य उद्योगों ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए और महसूस किया कि यह समस्या सिर्फ एक संगठन तक सीमित नहीं है।
एकजुटता से ब्लैकमेलिंग का विरोध, पुलिस को तुरंत सूचना देने का निर्णय
बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि भविष्य में किसी सदस्य को किसी न्यूज़ पोर्टल या मीडिया से ब्लैकमेलिंग का सामना होता है, तो वह इसकी सूचना तुरंत पुलिस और चैम्बर कार्यालय को देगा। चैम्बर अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि अब सभी उद्योग एकजुट हैं और किसी भी प्रकार की प्रतारणा के प्रति जीरो टॉलरेंस अपनाया जाएगा।
समान निष्ठा वाले पत्रकारों का सम्मान, ब्लैकमेलिंग करने वालों का बहिष्कार
सतीश गोयल ने कहा कि सच्चे और ईमानदार पत्रकार हमारे लिए अत्यंत सम्माननीय हैं, लेकिन ब्लैकमेलिंग में लिप्त तथाकथित पत्रकारों ने पूरे पत्रकार समुदाय को कलंकित किया है। ऐसे ब्लैकमेलर्स का समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए।
उन्होंने प्रशासन और अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे ऐसे लोगों से दूरी बनाएं, ताकि उद्योग बिना किसी दबाव के कार्य कर सकें।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा, सख्त कार्रवाई की मांग
उद्योगों ने पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की और प्रशासन से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो।
उद्योगों की भागीदारी
बैठक में तिरुपति ग्रुप, वैली आयरन, मैनकाइंड ग्रुप, निकुंज त्यागी, ठाकुर वी पी सिंह, 3B हेल्थकेयर, विदित हेल्थकेयर, ओर्गेल्लो कॉस्मेटिक, पोंटीका ग्रुप, ज़ोन लाइफ साइंस, नैंज मेड, इंटरनेशनल सिलिंडर, लाबोरेट, NCL इंडस्ट्रीज, नेक्स्ट वेव, बायोलॉजिकल E फार्म, तिरुपति एप्लायंसेज, हिमालयन राइस मिल, बालाजी बैटरीज, रीजेंसी कार्बाइड, द्वारिकाधीश पैकेजिंग, A to Z पैकर्स, लिबर्टी शूज, JMD पॉलिमर्स, होटल ग्रैंड रिवेरा, VIP रिसोर्ट, पेस बायोटेक, नितिन लाइफसाइंस, एंबेसडर सीमेंट, MSea फार्म, जगदंबा केमिकल, राजेंद्र तिवारी, बजाज कंज्यूमर, अल्मेड लैबोरेट्रीज, फ्रंटियर ग्रुप सहित शहर के 60-70 प्रमुख उद्योगों ने भाग लिया। इसके साथ ही PDC हेल्थकेयर, अशोक गोयल, अरुण गोयल सहित अन्य सदस्यों ने ज़ूम मीटिंग से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।