Paonta Sahib: हिमोत्कर्ष के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की पुण्यतिथि पर पौधारोपण! पांवटा साहिब ने जुटे स्वंयसेवी
Paonta Sahib: समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी याद में ईको पार्क पांवटा साहिब में पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर हिमोत्कर्ष के जिला अध्यक्ष आरपी तिवारी के नेतृत्व में क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा के स्वंयसेवियों, पांवटा प्रेस क्लब के सदस्यों और वन विभाग की कर्मचारियों ने शिरकत की।
पौधारोपण का शुभारंभ हिमोत्कर्ष के जिला अध्यक्ष आरपी तिवारी व डीएफओ ऐश्वर्यराज ने पौधा रोप कर किया।
इस दौरान सभी के द्वारा ईको पार्क में अलग अलग किस्म के पौधे रोपे गए। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों व क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा के सदस्यों के साथ मिल कर फूलों के पौधे लगाए। इस दौरान डीएफओ ऐश्वर्या राज ने इस पौधारोपण के लिए हिमोत्कर्ष के सदस्यों का आभार जताया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यवरण को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन सीजन में पौधे लगाने की शुरुवात आज से हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने द्वरा लगाए हुए पौधों की देखभाल भी करें।
कार्यक्रम के दौरान हिमोत्कर्ष के जिला अध्यक्ष आरपी तिवारी ने भी वन विभाग के धन्यवाद करते हुए कहा कि वन विभाग का सहयोग हमेशा मिलता है। जिसके चलते पिछले तीन वर्षो से हम पौधे लगा रहे है।
उन्होंने सभी सदस्यों के आह्वान किया कि वे व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेकर पर्यावरण का ध्यान रखें। इस दौरान क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा व पांवटा प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद थे।