Paonta Sahib: 138 पोलियो बूथ में पिलाई गई पोलियो ड्रॉप्स! आगामी दो दिन तक घर घर चलेगा ये अभियान
Paonta Sahib: पांवटा साहिब में बच्चों को पोलियो जैसी बीमारी से बचाने के लिए देशभर में रविवार को चलाए गए पल्स पोलियो अभियान के तहत पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में भी पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
Paonta Sahib: 138 पोलियो बूथ में पिलाई गई पोलियो ड्रॉप्स! आगामी दो दिन तक घर घर चलेगा ये अभियान
इस दौरान बीएमओ के एल भगत ने पांवटा हॉस्पिटल में जा कर छोटे बच्चे को दवा पिला कर पोलियो अभियान की शुरुवात की।
वहीं, सीएमओ सिरमौर अजय पाठक भी मौके पर पहुंचे व सभी पोलियो बूथों की जांच की और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांवटा विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह बनाए गए कुल 138 पोलियो बूथों पर बच्चों को दवाइयां पिलाई गईं।
बीएमओ राजपुर केएल भगत ने बताया की पांवटा विधानसभा क्षेत्र में कुल 138 पोलियो बूथ हैं, इस अभियान के तहत कई सामजिक संस्थाओ द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई है।
दवा पिलाने वालों में कई सामजिक संस्थाओ व हॉस्पिटल के कर्मचरियो ने महिलाओ को रोक-रोककर उनके छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।
सीएमओ अजय पाठक ने बताया की अब तक बरसात के चलते 50 प्रतिशत बच्चो को दवा पिलाई जा चुकी थी उन्होंने बताया की इसके बाद दो दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर घर जा कर बच्चो को पोलियो को दवा पिलायेंगे।