Paonta Sahib: 17 जनवरी को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, 22 जनवरी तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
Paonta Sahib: राधाकृष्ण हनुमान मंदिर में 17 से 22 जनवरी तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान शिव परिवार, यमुना माता और बाल स्वरूप श्री राम की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी।
17 जनवरी को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा…
कार्यक्रम की शुरुआत 17 जनवरी को शिव मंदिर बद्रीपुर से भव्य शोभा यात्रा के साथ होगी। यह शोभा यात्रा मेन बाजार से गुजरते हुए राधाकृष्ण हनुमान मंदिर पहुंचेगी।
22 जनवरी को मूर्ति स्थापना…
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्य 18 से 21 जनवरी तक किया जाएगा। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी की मूर्ति स्थापना की तिथि के साथ, मंदिर में भी मूर्तियों की स्थापना की जाएगी।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
भंडारे और कीर्तन का आयोजन…
17 जनवरी और 22 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी की शाम 5 बजे से 10 बजे तक कीर्तन होगा, जिसके बाद भंडारा शुरू होगा।
समिति ने किया सहयोग का आह्वान…
समिति के अध्यक्ष शांति स्वरूप गुप्ता और अन्य सदस्यों ने नगरवासियों से इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने और सहयोग देने की अपील की।
बैठक में समिति के सदस्य शामिल…
इस आयोजन की तैयारी के लिए हुई बैठक में अध्यक्ष शांति स्वरूप गुप्ता, मयंक महावर, हिमांशु मित्तल, डी.के. अग्रवाल, पवन गोयल और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।