Paonta Sahib: 22 से 24 अगस्त तक होगी 34वीं खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता! हिमाचल के 800 खिलाड़ी लेंगे भाग
Paonta Sahib: विद्या भारती हिमाचल शिक्षा द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पांवटा साहिब में 34वां खेल समारोह खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता 22 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित होगी। जिसमे अंडर- 11, अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 के छात्र-छात्राएँ खेल समारोह में हिस्सा लेंगे।
Paonta Sahib: 22 से 24 अगस्त तक होगी 34वीं खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता! हिमाचल के 800 खिलाड़ी लेंगे भाग
जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संतन नेगी ने बताया कि इस खेल समारोह में प्रदेश भर से लगभग 800 खिलाड़ी सहित 50 शिक्षक तथा 50 व्यवस्था के आचार्य भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता को लेकर कल सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल के परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में हिमाचल शिक्षा समिति के संगठन मंत्री ज्ञान का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ तथा हिमाचल शिक्षा समिति के खेल संयोजक युगल किशोर ने खेल समारोह के बारे में बैठक में चर्चा की। संतन नेगी ने कहा कि विद्यालय में खेलकूद समारोह के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
इस बैठक में जिला कार्यकारणी के अध्यक्ष मनोज गोड, कार्यकारणी के सभी सदस्य तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक राधेश्याम व अधिकृत सदस्य अरुण चौधरी, पूर्व प्रधानाचार्य आरती पराशर, जिला सिरमौर की सभी प्रधानाचार्य व आचार्य विशेष रुप से उपस्थित रहे।