Paonta Sahib: BKD में खुले दाखिले! नर्सरी से 12वीं कक्षा में ले पाएंगे ऐडमिशन! क्या है स्कूल की खासियत बता रहे प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी..
Paonta Sahib: पांवटा साहिब स्थित कृपालशिला गुरुद्वारा के साथ स्थित विद्यालय बीकेडी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे पहुंच गया है। यहां के उच्च कोटि के अध्यापक बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-सा द उनके चौमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Paonta Sahib: BKD में खुले दाखिले! नर्सरी से 12वीं कक्षा में ले पाएंगे ऐडमिशन! क्या है स्कूल की खासियत बता रहे प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी..
स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए हर एक अथक प्रयास करने में लगे हैं स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को प्रधानाचार्य द्वारा हर तरह से सपोर्ट है।
जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी ने बताया कि उनके विद्यालय में बोर्ड कक्षाओं में टॉप करने वाले और 90% से अधिक अंक लेने वाले छात्र छात्राओं को फ्री एजुकेशन पाने का मौका मिलता है। तो वही बोर्ड क्लासेस में 85% आते हैं तो उन्हें 50% फीस में कंसेशन दिया जाता है।
स्कूल में न केवल बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती है बल्कि वही बच्चों के चौमुखी विकास के लिए खेल समेत अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने का मौका दिया जाता है।
स्कूल में नर्सरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक एडमिशन लेने का मौका आपको सभी प्राइवेट स्कूल से न्यूनतम दरों पर और उच्च शिक्षा के साथ मिल रहा है।
स्कूल की गत वर्ष की एक बड़ी उपलब्धि की मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाली अनीशा ने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लेकर पूरे हिमाचल में दूसरे रैंक पर आकर बीकेडी स्कूल समेत सिरमौर जिले और पौंटा साहिब का नाम रोशन किया है।
बात यदि अध्यापकों की करें तो बीकेडी स्कूल के सभी अध्यापक मेहनती है जो बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके चौमुखी विकास के लिए काम कर रहे हैं हर विषय के अध्यापक अपने विषय में मास्टर है तो वहीं म्यूजिक के लिए भी विशेष अध्यापक को रखा गया है।