Paonta Sahib: CBSE क्लस्टर 16 अंडर 17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के एथलीटस न जीते 5 स्वर्ण 5 रजत और 2 कांस्य पदक
Paonta Sahib: 28 अक्टूबर 2023 से 30 अक्टूबर 2023 तक खैरियान पब्लिक स्कूल, सिरसा में आयोजित अंडर 17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किये।
Paonta Sahib: CBSE क्लस्टर 16 अंडर 17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के एथलीटस न जीते 5 स्वर्ण 5 रजत और 2 कांस्य पदक
बॉयज एथलेटिक प्रतियोगिता में अतुल श्रीवास्तव ने 400 मीटर रेस, 4×100 मीटरेस में स्वर्ण पदक तथा 4×400 में रजत पदक प्राप्त किया।
सीबीएसई प्राप्त अंकों के आधार पर किसी भी विद्यालय को रैंक प्रदान करती है। अंक तालिका में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल एथलेटिक में दूसरे स्थान पर रहा, जो अत्यंत गर्व का विषय है।
इस अवसर पर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्य गुरविंदर कौर चावला ने हर्ष प्रकट करते हुए विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। एथलेटिक के कोच दीदार सिंह सैनी की भी प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।