Paonta Sahib: HPSEBL पेंशनरों का गुस्सा फूटा! संशोधित वेतनमान और महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कड़ी चेतावनी
होटल ग्रैंड रिवेरा में राष्ट्रीय पेंशनर्स डे का आयोजन, सरकार और बोर्ड पर बरसे पेंशनर्स
Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की पांवटा साहिब इकाई ने राष्ट्रीय पेंशनर्स डे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया।
Paonta Sahib: HPSEBL पेंशनरों का गुस्सा फूटा! संशोधित वेतनमान और महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कड़ी चेतावनी
कार्यक्रम होटल ग्रैंड रिवेरा में संपन्न हुआ, जिसमें ई. एसके सोनी, प्रेजिडेंट स्टेट बॉडी मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएल गुप्ता (महामंत्री), जेपी शर्मा और कमल राज गुप्ता शामिल हुए।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
पेंशनरों ने जताया भारी रोष…
इस अवसर पर पेंशनरों ने राज्य विद्युत बोर्ड प्रबंधन और सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया।
महासचिव पीएल गुप्ता ने कहा कि सरकार के आदेश के बावजूद 15 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके पेंशनरों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान का बकाया अब तक नहीं दिया गया है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
OPS लागू न करने पर सवाल…
पीएल गुप्ता ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अन्य विभागों में अप्रैल 2022 से ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू कर दी है, लेकिन विद्युत बोर्ड के पेंशनरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने 8% महंगाई भत्ता और उसके एरियर को तुरंत देने की मांग की।
बोर्ड प्रबंधन पर निशाना….
मुख्य अतिथि ई. एसके सोनी ने भी बोर्ड प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं के निवारण के लिए वार्ता के लिए बुलावा न भेजना बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने बोर्ड प्रशासन पर गलत ढंग से मामलों का निपटारा करने का आरोप लगाया, जिससे पेंशनरों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सम्मानित किए गए वरिष्ठ पेंशनर…
कार्यक्रम के दौरान 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ पेंशनर सुरेंद्र सिंह और प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित पेंशनरों ने अपनी समस्याओं को गंभीरता से उठाने की बात कही।
सहभागिता और आभार व्यक्त….
पांवटा इकाई के अध्यक्ष एससी गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी पेंशनरों का धन्यवाद किया। उन्होंने राष्ट्रीय पेंशनर्स डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पेंशनरों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में 100 से अधिक पेंशनरों ने भाग लिया। इस अवसर पर ई. जीएस सैनी, ई.पीके सिंगल, ई.एमएस खंम्या, और बहादुर सिंह चौहान ने भी सभा को संबोधित किया।