Paonta Sahib: kidzee पांवटा साहिब में “जो है अलबेला मद नैनों वाला” की धूम! कृष्ण जन्माष्टमी पर मासूमों की धमक
Paonta Sahib: kidzee पांवटा साहिब में नन्हें बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
Paonta Sahib: kidzee पांवटा साहिब में “जो है अलबेला मद नैनों वाला” की धूम! कृष्ण जन्माष्टमी पर मासूमों की धमक
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए kidzee पांवटा साहिब की सेंटर हैड तेजिंदर बजाज ने बताया कि स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर नन्हें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
इस दौरान नन्हें बच्चे राधा कृष्ण परिवेश में स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान “जो है अलबेला मद नैनों वाला” और “मधुबन में कान्हा जो किसी गोपी से मिले” गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति सभी का मन मोह लिया। उन्होंने बच्चों को कार्यक्रम तैयार करवाने के लिए अध्यापिका रुचि और साथी अध्यापकों को भी बधाई दी।
तेजिंदर बजाज ने अभिभावकों का आभार जताते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के लिए अभिभावकों ने बच्चों को सुंदर परिधानों के साथ तैयार करके भेजा तो बच्चों ने सभी को आकर्षित किया। उन्होंने इस मौके पर बच्चों और अध्यापकों को जन्माष्टमी की बधाई दी।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें