Paonta Sahib News: किराना की दुकान में चलता था अवैध शराब का धंधा, पुलिस ने ऐसे लिया कब्जे में
Paonta Sahib News: जिला सिरमौर के पुलिस थाना पुरुवाला के तहत कमरऊ निवासी अपने किराने की दुकान में अवैध रूप से शराब का धंधा कर रहा था जिसे पुलिस ने टीम गठित कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम को आरोपी को पकड़ने में सफलता उस समय हासिल हुई जब पुलिस की टीम गश्त पर थी, तभी पुलिस की टीम समय करीब 5.30 बजे शाम जामना बाजार में मौजूद थी।
तभी, पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी किराने की दुकान में अवैध रूप से शराब का धंधा कर रहा है जिस पर पुलिस की टीम ने द्वारा हितकर कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश दी।
मामले में आरोपी की पहचान जगत सिंह निवासी गांव शावड़ी डा0 शावगा तह0 कमरऊ, गाँव कूफर लानी के तौर पर हुई है।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति की दुकान पर दबिश देकर उसके कब्जे से 07 बोतल बीयर, 05 बोतले देसी शराब तथा 1½ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
वहीं, उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गई है।
मामले में पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस की अवैध रूप से शराब और नशे के खिलाफ मुहिम इसी प्रकार जारी रहेगी नशे का अवैध रूप से कारोबार करने वालों को सिरमौर पुलिस किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।