Paonta Sahib News: कोटडी व्यास की ये बेटियां करेंगी बिलासपुर में स्टेट लेवल योग का प्रतिनिधित्व
Paonta Sahib News: कोटडी व्यास की तीन होनहार बेटियां दिव्यांशी, रितिका और कृतिका स्टेट लेवल योग प्रतियोगिता में सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Paonta Sahib News: कोटडी व्यास की ये बेटियां करेंगी बिलासपुर में स्टेट लेवल योग का प्रतिनिधित्व
इन खिलाड़ियों का सिलेक्शन हाल ही में मानपुर देवरा में आयोजित अंडर-19 गर्ल्स जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के आधार पर हुआ, जिसमें इन छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले के लिए ट्रॉफी जीती थी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहू में होगा कैंप
23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इन छात्राओं का स्टेट लेवल कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहू में चल रहा है, जहां ये योग विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से कोचिंग ले रही हैं।
इसके बाद 26 से 28 अक्टूबर तक बिलासपुर में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में ये बेटियां सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
खुशी की लहर…
दिव्यांशी (पुत्री पवन कुमार, चन्दपुर), रितिका (पुत्री रूपेंदर व्यास), और कृतिका (पुत्री संदीप, माजरा) की इस उपलब्धि से पूरे कोटडी व्यास क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनके माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों ने इन छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, लेक्चरर चतर चौहान, स्टॉफ सचिव बस्तीराम सिंगटा, सुशील कुमार प्राइमरी हेडमास्टर अदृश्य अहमद, एसएमसी प्रधान मान सिंह, सुमन देवी, कश्मीर कौर, विद्या देवी, और पंचायत प्रधान पवन कुमार ने भी खिलाड़ियों की सराहना की।
नेशनल लेवल की उम्मीद
इस उपलब्धि पर सभी को उम्मीद है कि ये तीनों छात्राएं बिलासपुर में स्टेट लेवल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगी और नेशनल लेवल के लिए भी चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।