in ,

Paonta Sahib News: ग्राम सभा में धांधली का आरोप बीपीएल में शामिल किए धन्ना सेठ, ग्रामीणों ने उठाई जांच की मांग एसडीएम को सौंपी शिकायत

Paonta Sahib News: ग्राम सभा में धांधली का आरोप बीपीएल में शामिल किए धन्ना सेठ, ग्रामीणों ने उठाई जांच की मांग एसडीएम को सौंपी शिकायत

Paonta Sahib News: ग्राम सभा में धांधली का आरोप बीपीएल में शामिल किए धन्ना सेठ, ग्रामीणों ने उठाई जांच की मांग एसडीएम को सौंपी शिकायत

Paonta Sahib News: ग्राम सभा में धांधली का आरोप बीपीएल में शामिल किए धन्ना सेठ, ग्रामीणों ने उठाई जांच की मांग एसडीएम को सौंपी शिकायत

 

Bhushan Jewellers Dhanteras

Paonta Sahib News: ग्राम पंचायत धौलाकुंआ में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्राम पंचायत के लोगों को सूचना नहीं दी गई। ये आरोप ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान, उप प्रधान और सचिव पर लगाए हैं।

BMB01

ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपे शिकायत पत्र में बताया कि प्रधान के पति ने अपनी मनमानी की और फर्जी लिस्ट तैयार करके अपने चहेतों को बुलाकर ग्राम सभा का कोरम करवाया जो पूर्ण तरह से फर्जी थी ।

इस ग्राम सभा में बीपीएल का चयन हुआ जो बिल्कुल निराधार व गलत है। उपरोक्त व्यक्तियों ने जनता के जाने के बाद अपने चहेतों के कुछ नाम जोकि पेशे से ठेकेदार व अच्छे रसूख वालों के नाम बीपीएल परिवार में शामिल कर लिये जिनके पास दो मंजिला मकान, गाड़ियां है जबकि गरीब परिवार के लोगों को बीपीएल सूचि से हटा दिया गया।

Bhushan Jewellers 04

बीपीएल में चयनित हुए व्यक्तियों को प्रार्थीगणों ने सूची मांगी तो उन्होने उपरोक्त ने सूची को दिखाने से मना कर दिया जिन लोगों के नाम उपरोक्त प्रधान, उप प्रधान व सचिव ने डाले हैं उनके नाम निम्न प्रकार से है जो बीपीएल परिवार में शामिल होने के काबिल नहीं हैं

1) चन्द्रमोहन पुत्र श्री बनवारी लाल जो सेवानिवृत ड्राइंग मास्टर है इसके पास दो मंजिला मकान है जिसकी कीमत लगभग 40-50 लाख रुपये है उनके पास 20 बीघा जमीनं गाड़ी ट्रैक्टर व 2 मोटर साइकिल हैं। चन्द्रमोहन का भाई आई०पी०एच० विभाग C में पम्प आपरेटर है।

2) स्वर्ण सिंह पुत्र श्री धन्नू राम ग्राम भारापुर जो कि आयरन वेली फैक्टरी में ठेकेदार है जो प्रतिमाह लाखों रुपयों का ठेका लेता है और उसके पास एक अच्छा मकान है और 10 बीघा खेती योग्य भूमि है।

3) प्रेमलता पत्नी श्री कल्याण सिंह ग्राम भारापुर जो आशा वर्कर है यह प्रधान की रिश्ते में चाची लगती है।

4) रामप्यारी पत्नी स्व० प्रेमचंद ग्राम भारापुर रिश्ते में प्रधान की चाची लगती है। उसके पास भी 5-6 बीघा खेती योग्य जमीन है जिससे वह प्रतिमाह 40,000रुपये कमा नकदी फसलों को बेचकर कमा लेती है।

6) कमलेश पत्नी श्री कृष्ण चंद ग्राम भारापुर भी प्रधान की रिश्ते में चाची लगती है। उसके पास 7-8 बीघा खेती योग्य जमीन है।

7) लक्ष्मी चंद व गुरमीत पुत्रगण श्री सावन चंद प्रधान के ताया के लड़के हैं जिनके पास मोटर साइकिल व पक्का रिहायशी मकान है इसके साथ उनके पास दुकानें है उन दुकानों में काम करते है जिससे वह प्रतिमाह 15000 रुपये कमा लेते हैं। इनके पास 10 बीघा खेती योग्य जमीन है।

8) विजय कुमार पुत्र श्री मामचंद के पास दुकान व 8-10 बीघा जमीन है। विजय कुमार
के दो बेटे प्राईवेट कंपनी में काम करते हैं।

9) सतपाल पुत्र श्री रामदिया के पास चौपहिया वाहन व पक्की दुकान है। इसके भी दो बेटे प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

10) लीला देवी पुत्री श्री बग्गू राम जो कि वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए तथा दिखावे के
लिये वह अलग दिखाया है जबकि वह उसके साथ रहती है।

इसके पास सुदांवाला में अच्छा रिहायशी मकान है एनएच न्यू कालोनी के पास एक पीजी है जो कि दो मंजिला है।

धौलाकुआ सुन्कर रोड धौलाकुंआ के पास दो मंजिला सात-आठ दुकानें है। जिनका बाजारी मूल्य इस वक्त 70-80 लाख रुपये है जो उसने किराये पर दी हुई जिनसे उसके पास प्रतिमाह किराया आता रहता है।

11) जग्गी राम पुत्र श्री बाबुराम जिसके पास दो मंजिला मकान है और इसके सभी लड़कों के पास मोटर साइकिल है। जग्गी राम के सभी लड़के प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। बला राम पुत्र श्री माइ राम जिसके पास पक्का मकान है ट्रैक्टर है तथा इसके लड़के प्राईवेट कंपनी में काम करते हैं।

12) हरी सिंह पुत्र श्री कुरडिया के पास पक्का अच्छा मकान है तथा इसके दो लड़के प्राईवेट कंपनी में काम करते हैं। इसके पास 7-8 बीघा उपजाउ जमीन है जिसमें हर साल अच्छी पैदावार होती है।

13) संतोख पुत्र श्री हरिया जो पहले उपप्रधान रह चुका है जिसके पास 10-12 बीघा उपजाउ है जमीन है तथा वह प्राईवेट कंपनी में काम करता है।

14) हंसराज पुत्र श्री रामशरण के पिता सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुआ है उसके पास है अच्छा रिहायशी मकान है जो इकटठे रहते हैं। इसके पास 3-4 बीघा उपजाउ जमीन हैं।

15) परमजीत पुत्र श्री जोगिन्द्र सिंह ग्राम धौलाकुंआ जिसके पास अच्छा मकान है और ट्रैक्टर भी है। परमजीत की माता को सरकारी पेंशन मिलती हैं। इसका ससुर सरकारी

16) नविता पत्नी श्री लेखराज जो कि वर्तमान में वार्ड सदस्या है तथा नौकरी से सेवानिवृतत है उसे पेंशन भी मिलती है।

उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि उपरोक्त तथ्यों पर आधार जो ग्राम पंचायत धौलाकुंआ में ग्राम सभा हुई है उसे निरस्त किया जाये जो उपरोक्त व्यक्तियों का चयन बीपीएल में हुआ है उनके नाम बीपीएल सूचि से हटाये जाये और गरीब पात्र व्यक्तियों के नाम बीपीएल परिवार में शामिल करवाया जाए।

 

देश दुनिया और वित्तीय जगत के ताजा समाचार जानने के लिए न्यूज़ घाट व्हाट्सएप समूह से जुड़े। नीचे दिए लिंक पर अभी क्लिक करें

Written by Newsghat Desk

Breaking News: अस्पताल के एक कमरे में मिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव, अब जांच में जुटी पुलिस

Breaking News: अस्पताल के एक कमरे में मिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव, अब जांच में जुटी पुलिस

बड़ी खबर: एसपी डॉ आकृति शर्मा का बड़ा एक्शन, थाना में छलक रहे थे जाम मौके पर पहुंच SHO समेत 3 को किया सस्पेंड

बड़ी खबर: एसपी डॉ आकृति शर्मा का बड़ा एक्शन, थाना में छलक रहे थे जाम मौके पर पहुंच SHO समेत 3 को किया सस्पेंड