Paonta Sahib News: जब डीएसपी रमाकांत ठाकुर अचानक पहुंचे बैंक और फिर
Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब में आज डीएसपी पांवटा द्वारा सभी निजी बैंकों में ग्राहकों से संबंधित सुरक्षा को लेकर औचक निरीक्षण किया गया वह सुरक्षा संबंधी मापदंड को लेकर निर्देश दिए गए।
बैंकों में ग्राहक संबंधी सुरक्षाओं को लेकर औचक निरीक्षण किया व बैंकों के शाखा प्रभारियों को सुरक्षा संबन्धी मापदण्ड को लेकर निर्देश दिये कि बैंक में आने वाले ग्राहको को लेन- देन के समय शाखा की तरफ से किस प्रकार की सुरक्षा दी जानी चाहिए।
इतना ही नहीं बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरो व सुरक्षा कर्मियों का भी निरीक्षण किया गया और सुरक्षा कर्मियो को ड्यूटी पर चौकस रहने की हिदायत दी गई।
शाखा प्रभारियों को निर्देश…
1) बैंक का सुरक्षा कर्मी बैंक के भीतर ना होकर बैंक के मुख्य द्वार पर तैनात रहे।
2) बैंक के मुख्य द्वार को ज्यादा बन्द रखा जाए।
3) बैंक में किसी भी तरह से अपना चेहरा या पहचान छुपा कर प्रवेश करने वाले व्यक्ती/ संदिग्ध बैंक में प्रवेश ना करने दिया जाए।
4) सीसीटीवी कैमरो की दृष्टता मुख्य सड़क की और रखे ताकी अपराध करके फ़रार होने वाले अपराधी का हुलिया व दिशा का पता लगाया जा सके, जिससे पुलिस को अपराधी की पहचान कर आरोपी तक पहुँचने में सहयोग मिल सके।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।