Paonta Sahib News: दर्दनाक सड़क हादसा में कार ने महिला की टांगे कुचली, चालक फरार
Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब स्थित बायांकुआं में एक तेज रफ्तार कार चालक ने महिला की टांगे कुचल दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय पेश आया जब महिला पैदल किसी काम से बैंकुआ की तरफ जा रही थी तभी एक तेज रफ्तार काले रंग की कार आई और महिला की टांगे कुचल कर फरार हो गई।
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित महिला को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला को हर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे में घायल पीड़िता की पहचान करुणा उम्र 31 वर्ष पत्नी हीरा पोस्ट ऑफिस अजीवाला जामनीवाला तहसील पांवटा साहिब के तौर पर हुई है।
सिविल अस्पताल में तैनात डॉ तुषार ने बताया कि महिला की दोनों टांगे डैमेज हो गई है। जिसके चलते उन्हें आगामी उपचार के के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।