Paonta Sahib News: दुकान पर बुलाकर
ऐसे फंसाता था भोले भाले लोगों को, पुलिस ने ऐसे धरा
Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब स्थित जामनीवाल के करीब 100 मीटर आगे लोगों सट्टा लगाने का प्रलोभन देकर अपने जाल ने फसाते हुए पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक यह कार्यवाही रणवीर सिंह अन्वेषणकर्ता पुलिस थाना पाँवटा साहिब द्वारा जुआ अधिनियम के खिलाफ अम्ल में लाई जा रही थी।
पुलिस की एक स्पेशल टीम जब गश्त पर थी तभी किसी खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम बसंत गुप्ता पुत्र स्व गोपी गुप्ता निवासी बद्रीनगर मैनकांईड रोड़ सड़क के किनारे अपनी कॉस्मेटिक की दुकान में लोगों को दड़ा सट्टा लगाने के लिए प्रलोभन दे रहा है।
जिस पर पुलिस की टीम मौके पर जामनीवाला चौक से आगे करीब 100 मीटर बसंत गुप्ता की कॉस्मेटिक की दुकान पहुंची जहां पर एक व्यक्ति जो पुलिस को देखकर घबराने लगा, जिसे किसी तरह काबू किया गया।
उपरोक्त व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने अपना नाम बसंत गुप्ता पुत्र स्व.गोपी गुप्ता निवासी वार्ड न0 3 मकान संख्या 97/10 बद्रीनगर तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 45 वर्ष बताया।
वहीं, व्यक्ति की तलाशी ली गई, और तलाशी के दौरान बसंत गुप्ता की पहनी हुई काले रंग की पेंट की दाहिनी जेब से एक दडा सट्टा पर्ची व एक सफेद बाल पैन बरामद हुआ।
जिसमे दडा सट्टा पर्ची के शुरू मे 10-500 तथा अंत मे 43-20 लिखा पाया गया, जिसका गिनने पर कुल योग 6020/-रूपये पाया गया तथा बसंत गुप्ता की पैंट की बांई जेब से कुल योग 6020/-रूपये बरामद किए गए।
उधर, पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 13A-3-67 Public Gambling Act पुलिस थाना पांवटा में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही पेश लाई जा रही है जिसकी पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।