Paonta Sahib News: पांवटा साहिब में आधा दर्जन स्थानों पर अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की छापेमारी, 34 हजार जुर्माना
Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग टीम ने रामपुर वैली भंगानी धौला कुआं यमुना नदी में अवैध खनन को अंजाम दे रहे ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है साथ ही 33860 जुर्माना भी वसूला गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को लगातार पांवटा उपमंडल में खनन माफियाओं द्वारा खनन करने की सूचना प्राप्त हुई की नदी में अवैध खनन हो रहा है।
जिसे लेकर वन विभाग की टीम 1 खंड अधिकारी छ्छेती इंद्र सिंह के नेतृत्व में वनरक्षक काबुल, कपिल शर्मा, यशपाल, रणवीर वनरक्षक, प्रेमपाल आदि ने धौलाकुआं रामपुर बैली भंगानी आदि जगह यमुना नदी गिर नदी के आसपास छापेमारी की जहां उन्होंने दो ट्रैक्टरों को अवैध खनन को अंजाम देते हुए पकड़ा वह दोनों ट्रैक्टरों चालकों से 33860 रुपए जुर्माना वसूला है।
इस दौरान डीएफओ ऐश्वर्य राज ने पुष्टि करते हुए बताया कि पांवटा उपमंडल में खनन माफिया के खिलाफ वन विभाग ने अभियान शुरू किया हुआ है जो लगातार जारी रहेगा।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।