Paonta Sahib News: पांवटा साहिब में मानसिक तनाव के चलते महिला ने लगाया फंदा, जांच में जुटी पुलिस
Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब स्थित तारूवाला में मानसिक तनाव के चलते महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के मुताबिक महिला लंबे समय से तनाव में चल रही थी जिसका उपचार यमुनानगर से चल रहा था। आने वाले कल महिला को दवाई लेने के लिए यमुनानगर के लिए जाना था। लेकिन उससे पहले ही महिला ने खौफनाक कदम उठाया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है।
हादसे में मृतका की पहचान कमलेश पत्नी अश्विनी कुमार उम्र 38 वर्ष निवासी गांव तारूवाला पोस्ट ऑफिस पांवटा साहिब जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।
मृतक महिला के पति अश्विनी कुमार से बातचीत का पता चला है कि वह लंबे समय से अपनी बीमारी से परेशान थी और अक्सर डिप्रेशन में रहा करती थी जिसके चलते महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया है।
मृतक महिला अपने पीछे अपने दो बच्चे जिसमें बेटा +2 में तथा बेटी नवमी कक्षा की छात्रा है, और पति अश्विनी इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। महिला द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम के बाद परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।
उधर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में तैनात डॉ अंकुर धीमान ने पूछे जाने पर बताया है कि प्रथम दृष्टि से देखा जाए तो यह मामला फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का लग रहा है। महिला को अस्पताल लाने से पहले ही महिला दम तोड चुकी थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वही मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया है कि महिला ने मानसिक रोग से परेशान होकर यह कदम उठाया है। जिस को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है।
पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अतः मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।