Asha Hospital
in

Paonta Sahib News: पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इन मुद्दों पर जताई नाराज़गी

Paonta Sahib News: पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इन मुद्दों पर जताई नाराज़गी

Paonta Sahib News: पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पाँवटा साहिब की एक अहम बैठक का आयोजन लोक विश्राम गृह में किया गया। बैठक में केंद्र की अपेक्षा कम मंहगाई भत्ता देने पर नाराजगी प्रकट की गई।

Shri Ram

यह बैठक मंगलवार को एसोसिएशन डॉ. विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संघ के महासचिव डॉ टीपी सिंह ने बताया कि बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई।

जिसमे सदस्यों में गहरा रोष व्यक्त किया कि हिप्र सरकार पैंशनर्स को 1-7-2021 के अनुसार 31% मंहगाई भत्ता दे रही है जबकि केन्द्रीय सरकार व अन्य राज्य सरकारों ने 1/2022 से 3%, 7/22 से 4%व 1/2023 से फिर 4% कुल 11% की बढोतरी करके 42% दिया जा रहा है। जो कि हिमाचल प्रदेश के पैंशनर्स के साथ अन्याय है।

Doon valley school

जनवरी 2016 के बाद सेवानिवर्ति वाले पैंशनर्स के वेतन एवं पैंशन निर्धारण के केस महिलेखाकार कार्यालय में तथा 2016 के पूर्व के केस जो कि 8-9-2022 के सरकार के ज्ञापन अनुसार संशोधित होने है वे भी लम्बित है तथा सरकार भी इस विषय में असंवेदनशील प्रतीत हो रही है।

छठे वेतन आयोग के मुताबिक की गई पैंशन बढ़ोतरी का एरियर पिछली सरकार ने 20% या उससे कम दिया है तथा 80% या उससे ज्यादा देय है।

JPERC 2025

सरकार के गठन के लगभग 4 माह हो गये है, परंतु कोई चर्चा तक नहीं हो रही जिससे पैंशनर्स में निराशा पनप रही है। चिकित्सा बिलों का भुगतान भी समयबद्ध नहीं हो रहा है।

फिक्स चिकित्सा भत्ता पंजाब पद्धति पर 1000/- प्रति माह किए जाने के बारे भी निर्णय किया जाना शेष है।

आयु भत्ता पिछली सरकार ने 5, 10 व 15% नयी पैंशनर्स पर अक्तूबर 2022 से दिया है। जिसे पंजाब पद्धति पर मूल पैंशनर्स के रूप में दिया जाना चाहिए था।

आशा थी कि नई सरकार सकारात्मक कार्य करेगी परन्तु उसमें भी निराशा हाथ लगी है। संस्था ने प्रस्ताव पारित किया कि प्रदेश अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा इन सभी विषयों को सरकार के समक्ष जोर से उठायेंगें।

सरकार के प्रति निराशा बढती जा रही है। सदस्यों ने जिला कोष अधिकारी नाहन से अनुरोध किया कि बकाया एरियर के विवरण ई पैंशन पोर्टल पर डाल दे जिससे पैंशनर्स अवगत हो।

कृपालशिला गुरुद्वारा व डी.ए. वी स्कूल के बीच सीवर लाइन लीक कर रही है तथा बदबू के कारण आस पास के लोगों को बड़ी कठिनाई हो रही है तथा बिमारी फैलने की संभावना है इसे तुरंत ठीक करना आवश्यक है।

इस बैठक में विशेष रूप से डॉ विपन कालिया, डॉ. टी पी सिंह, एम. आई एम खान, पी. सी. शर्मा, एन. एस. सैनी, बी.एस. नेगी, बलबीर सिंह, डॉ राकेश बेदी, डॉ के के चड्डा, सतपाल सिंह, यशपाल सिंह, मधुबाला बेदी, अनीता देवी, डॉ टी.आर. शर्मा, शान्ति स्वरूप गुप्ता, सुन्दर लाल मेहता, पी.एन. गुप्ता, सतपाल, प्रीतो देवी, भजन सिंह बैंस व इन्द्र पाल सिंह वालिया आदि मौजूद रहे।

 

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Himachal News: बेरोजगारी भत्ते को रीन्यू करवाने के लिए के जल्दी करें आवेदन, ये है अंतिम तिथि

Himachal News: बेरोजगारी भत्ते को रीन्यू करवाने के लिए के जल्दी करें आवेदन, ये है अंतिम तिथि

Pashu Credit Card Scheem: यहां डायरी फार्मिंग के लिए चुटकी बजाते ही मिल जाएगा दुधारू पशु खरीदने के लिए लोन, ब्याज केवल नाम मात्र

Pashu Credit Card Scheem: यहां डायरी फार्मिंग के लिए चुटकी बजाते ही मिल जाएगा दुधारू पशु खरीदने के लिए लोन, ब्याज केवल नाम मात्र