Paonta Sahib News: रामपुरघाट वैली में यमुना में खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर जब्त, 57 हजार जुर्माना
Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम द्वारा एक बार फिर अवैध खनन को अंजाम देने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन ट्रैक्टर समेत 56580 रुपए जुर्माना वसूला गया है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के रामपुर वैली में वन विभाग द्वारा अवैध खनन को अंजाम देने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन ट्रैक्टरों का चालान कर उनसे 56580 रुपय जुर्माना वसूला है।
वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि रामपुर वैली में यमुना नदी पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी।
इस कार्यवाही में वन विभाग से अनवर सिंह फारेस्ट गार्ड व कीर्तन फारेस्ट वर्कर मौके पर पहुंचे व नदी में खनन कर रहे माफियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन ट्रेक्टर चालको से 56580 रुपय जुर्माना भी वसूला।
इस दौरान पुष्टि करते हुए डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया कि खनन माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।