Paonta Sahib News: सिम्बलवाड़ा के जंगल मे गली सड़ी अवस्था में शव बरामद! जानें क्या है पूरा मामला
Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के अंर्तगत सिंबलवाड़ा के जंगल में एक गली सड़ी अवस्था में शव बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सिम्बलवाड़ा से फोन पुलिस थाना माजरा को सूचना मिली कि सिम्बलवाड़ा जंगल मे एक व्यक्ति की लाश मिली है।
जिस पर थाना माजरा से पुलिस टीम फोरेस्ट कर्मचारियों के साथ सिम्बलवाड़ा Reserve Forest करवे का खाला बीट कालूदेव तेन्दु की जोहड़ी पहुंची।
जहां पर तेन्दु की जोहड़ी से पूर्व दिशा मे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश गली सड़ी अवस्था मे मुहं के बल पड़ी मिली।जिसके शरीर पर नीले रंग की पैन्ट पहनी हुई थी व कमीज नहीं पहन रखी थी, और चमड़ी सड़ गल चुकी थी।
मृतक की आयु लगभग 50 से 60 साल प्रतीत होनी पाई तथा कद 5 फुट 2 इंच पाई गई है, लाश का चेहरा भी गल सड़ चुका था, जो लाश का चेहरा शिनाख्त योग्य नहीं था।
घटनास्थल पर या घटनास्थल के आस-पास कोई भी सन्देह जनक साक्ष्य नहीं पाए गए हैं। लाश की पहनी पेन्ट की दाहिनी जेब के अन्दर से साल के पेड़ के सुखे पत्ते तैह लगे व एक पत्थर बरामद हुआ तथा पिछली जेब से भी तय लगे साल के पेड़ के सुखे पत्ते बरामद हुए हैं।
लाश के पैरों मे कोई जूता या चप्पल इत्यादि भी न पाया गया, न ही घटनास्थल के आस-पास कोई चप्पल, जूता पाया गया है।
लाश की पहनी पेन्ट के अन्दर से बरामद सुखे पत्ते व पत्थर, व नाश के द्वारा कमीज व चप्पल न होने से उपरोक्त व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर सन्देह है।
जिस स्थान पर लाश मिली वह मेन सड़क से जंगल मे करीब 10 किलो मीटर की दूरी पर पैदल का स्थान है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शव मेडिकल कॉलेज नहान में रखा गया है अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है।