Paonta Sahib News: हरियाणा की कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद, पांवटा साहिब में की जानी थी सप्लाई
Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब स्थित कोलर के पास एचआर नंबर गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता उस समय हासिल हुई जब पुलिस की टीम गश्त पर कोलर, पांवटा साहिब आदि को रवाना थे।
तभी समय करीब 9:15 बजे रात Jay Clark होटल रुखडी के पास पुलिस मौजूद थी, तभी किसी खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कॉरपियो न0 HR26BU 7077 में कुणाल पुत्र रणवीर सिंह निवासी VPO कोलर ने बाहरी राज्य की शराब लोड कर रखी है।
जिसने अपनी उपरोक्त गाड़ी चन्दन नर्सरी के पास अंदर गांव की सड़क में कहीं छिपा रखी है, जो देर रात अपनी उक्त गाड़ी में शराब की सप्लाई देने जाएगा।
जिस पर पुलिस ने चंदन नर्सरी के पास गांव वाले रास्ते के बाहर उपरोक्त गाड़ी के इंतजार किया, तभी समय करीब 10:15 बजे रात गांव के रास्ते/सड़क की तरफ से एक गाड़ी आई जिसका नम्बर इसने 7077 पढा गया।
उसी समय गाड़ी के चालक ने दरवाजा खोला व गांव वाले रास्ते में पीछे की तरफ भाग गया, जिसे पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन अंधेरा होने के कारण उसे पकड़ा ना जा सका।
उपरोक्त गाड़ी का HR26BU-7077 पढा गया, जिसकी डिक्की चैक की गई, और गाड़ी की डिक्की से 9 पेटी बीयर फॉर सेल इन हरियाणा, 3 पेटी राँयल स्टेग फॉर सेल इन हरियाणा, 2 पेटी मैकडोल फॉर सेल इन हरियाणा व 19 पेटी देशी शराब फॉर सेल इन हरियाणा कुल 396 बोतले बरामद हुई है।
एएसआई राजेश कुमार आईओ पुलिस थाना माजरा द्वारा पेश में लाई जा रही है। आरोपी के खिलाफ जेर धारा 39(1)a HP Excise Act पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है।