Paonta sahib : NH- 07 पर ट्रक-बाइक की जोरदार टक्कर, एक की मौ.त दूसरा घायल ! पढ़िए कैसे पेश आया हादसा….
Paonta sahib : सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुरुवाला के पास ट्रक और बाइक की टक्कर होने से दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है।
जानकारी के मुताबिक बीते दिन को पेश आए इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है, जिसका उपचार सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में चल रहा है।
माजरा पुलिस के अनुसार नैशनल हाईवे-7 पर पुरुवाला के समीप यह हादसा सामने आया। बिना नम्बर की एक बाइक पर सवार 2 व्यक्ति पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे, जबकि ट्रक पांवटा साहिब की ओर से आ रहा था।
इसी दौरान बाइक सवार गलत दिशा में आकर ट्रक से टकरा गए। हादसे में बाइक चालक 35 वर्षीय परमजीत सिंह पुत्र धनीराम निवासी मटक माजरी और 23 वर्षीय धर्मजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी कोटड़ी ब्यास गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसके बाद दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने परमजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल धर्मजीत सिंह का उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार बाइक सवार बिना हैल्मेट के ड्राइव कर रहा था। यदि हैल्मेट पहना होता तो शायद परमजीत की जिंदगी बच सकती थी। पुलिस द्वारा लगातार हेलमेट लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा बावजूद इसके आए दिन कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है, माजरा पुलिस थाना के एसएचओ परमजीत सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ माजरा पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है।