Paonta Sahib: Pwd मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिले NSUI पांवटा साहिब के नेता! उठाए ये अहम मुद्दे
NSUI पांवटा साहिब इकाई की टीम उपाध्यक्ष अंकित शर्मा की अध्यक्षता में PWD व खेल मंत्री Vikramaditya Singh से उनके सिरमौर प्रवास के दौरान मुलाकात की।
इस दौरान छात्र संगठन ने नेताओं ने मंत्री को पांवटा साहिब के छात्रों व खिलाड़ियों की समस्याओं से अवगत करवाया।
इन समस्याओं में निम्नलिखित मुद्दे शामिल हैं..
1) पांवटा साहिब में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जाए ताकि छात्रों को खेलने के लिए एक इंदौर स्टेड्यूम की सुविधा प्राप्त हो।
2) पांवटा साहिब महाविद्यालय में हॉस्टल की सुविधा हो।
3) माजरा में हॉकी खेलने वाली खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल स्कूल स्तर का है उसे अपग्रेड कर महाविद्यालय स्तर का किया जाए ताकि जो महिला खिलाड़ी महाविद्यालय में पढ़ाई करती है वे भी हॉस्टल में रहने की सुविधा प्राप्त कर पाए।
इस दौरान NSUI पांवटा साहिब इकाई के उपाध्यक्ष अंकित शर्मा, कैंपस संयोजक धनंजय नेगी, मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा, अर्जुन चौहान, अनुराग आदि लोग मौजूद थे।