in

Parenting tips in hindi: इन बातों का रखेंगे ख्याल तो और मजबूत हो जाएगा पापा और परी का रिश्ता

Parenting tips in hindi: इन बातों का रखेंगे ख्याल तो और मजबूत हो जाएगा पापा और परी का रिश्ता
Parenting tips in hindi: इन बातों का रखेंगे ख्याल तो और मजबूत हो जाएगा पापा और परी का रिश्ता

Table of Contents

Parenting tips in hindi: इन बातों का रखेंगे ख्याल तो और मजबूत हो जाएगा पापा और परी का रिश्ता

Parenting tips in hindi: बाप बेटी का रिश्ता भी अनमोल होता है। बेशक एक पिता के लिए बेटा और बेटी एक समान होते हैं लेकिन जैसे बिटिया का दिल तो पापा में ही धड़कता है। इस रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आज हम यहां इसी बारे में विस्तार से बात करेंगे।

पिता को बेटी के साथ बाउंडिंग मजबूत करने के लिए इन बातों को जरूर जानना चाहिए

बेटियां जब छोटी होती हैं तो पिता को प्यारी होती हैं, लेकिन जैसे-जैसे वे बड़ी होती जाती हैं, उनका झुकाव मां की तरफ ज्यादा होने लगता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

दरअसल, ऐसा तब होता है जब पिता बेटी से दूरी बनाकर दोनों के बीच एक अदृश्य रेखा खींच देता है। लेकिन, यह जरूरी नहीं है कि ऐसा हमेशा ही हो।

पिता बेटियों से दूरी क्यों रखे और क्यों बड़ी होने के बाद उसकी लाडली उसके लिए अंजान रहे। बचपन से ही एक पिता को अपनी बेटी के बारे में बहुत सी बातें जाननी चाहिए और उसकी जिंदगी में पूरी दिलचस्पी भी लेनी चाहिए, ताकि पिता और बेटी का रिश्ता हमेशा खास बना रहे।

Parenting tips in hindi: इन बातों का रखेंगे ख्याल तो और मजबूत हो जाएगा पापा और परी का रिश्ता

Parenting tips in hindi: बेटी के हित में क्या हैं, ये पापा को जरूर जानना चाहिए ….

जानिए आपकी बेटी को क्या पसंद है, वह क्या करती है, खाली समय में उसे क्या करना पसंद है और किस तरह ट्रेंड के साथ उसकी प्राथमिकताएं बदलती रहती हैं आदि।

Parenting tips in hindi: बिटिया आगे चल कर क्या करना चाहती है ?

वे दिन गए जब माता-पिता यह सुनिश्चित करते थे कि बेटी को भविष्य में क्या करना है। अब समय आ गया है कि आप अपनी बेटी से पूछें कि वह क्या करना चाहती है और उसे आगे बढ़ने में मदद करें।

छोटी उम्र से ही आपको पता चल जाएगा कि वह क्या करने की सोच रही है जब वह बड़ी हो जाएगी तो आप उसका मार्गदर्शन भी कर पाएंगे।

Parenting tips in hindi: कहीं उसे झूठ बोलने की आदत नहीं ?

पिता ज्यादातर ऑफिस में रहते हैं और बेटी अपना अलग स्कूल चलाती है। दोनों को साथ में कम समय मिलता है। कई बार बड़े होने के दौरान बच्चों में झूठ बोलने की आदत विकसित हो जाती है और इस वजह से सबसे ज्यादा पिता की जेब भी कटती है। ऐसे में यह जानना बुद्धिमानी है कि क्या आपकी बेटी को भी कुछ ऐसी ही आदत है।

Parenting tips in hindi: बेटी के दुख और क्रोध का कारण की है ?

बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो उनके दुख और परेशानियां भी उनकी अपनी हो जाती हैं। बेटियों के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है। वह अपनी समस्याओं को अपनी माँ के साथ साझा करने में असमर्थ है और सोचती है कि ऐसा क्या किया जाए जिससे उसके पिता को परेशानी न हो।

ऐसा बेटी और पिता के बीच उम्र की दीवार की वजह से होता है। लेकिन, अगर आप कभी अपनी बेटी को उदास, उदास या गुस्से में देखें तो उसके दुख का कारण जरूर जानने की कोशिश करें, दिखावे के लिए नहीं बल्कि सच में उसके पास बैठ कर।

मुमकिन है कि वह किसी छोटी सी बात को लेकर बहुत दुखी हो रही हो और आप उसकी तकलीफ को जल्द दूर कर सकते हैं।

Parenting tips in hindi: ऐसी कौन सी चीजें हैं जो बिटिया को बुरी लगती हैं ?

कई बार आपने देखा होगा कि सब एक साथ खाना खा रहे होते हैं और आपकी पत्नी ने कुछ कह दिया हो या आपने अनजाने में कुछ ऐसा कह दिया हो जिससे बेटी को दुख पहुंचा हो।

मसलन बेटियों को अगर मोटी, आलसी, नालायक या नालायक कहा जाए तो उन्हें बुरा लगता है और उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा सूख कर कांटा सा लगने लगता है।

एक पिता होने के नाते आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि बेटी को दुखी करने वाली बातें कहने से बचें और अगर घर में कोई और कुछ कहे तो उन्हें टोका जाए।

सभी बच्चों को हल्के दिल से खुश रहने और अपने माता-पिता के करीब रहने का अधिकार है, है ना ?

आप समझ ही गए होंगे कि इस छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर सभी पापा अपनी पारी के साथ बाउंडिंग और मजबूत कर सकते हैं।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Advance Tips For Weight Loss: क्या आप जानते हैं ज्यादा सोने ने घटता है वजन, क्या है कारण जाने एक्सपर्ट ओपिनियन

Advance Tips For Weight Loss: क्या आप जानते हैं ज्यादा सोने ने घटता है वजन, क्या है कारण जाने एक्सपर्ट ओपिनियन

Debit Card Use 2023: आपके एटीएम कार्ड पर भी मिलता 5 लाख तक का लाभ, क्या आपको है इसकी जानकारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Debit Card Use 2023: आपके एटीएम कार्ड पर भी मिलता 5 लाख तक का लाभ, क्या आपको है इसकी जानकारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल