in

Parenting tips in hindi: कहीं आपका बच्चा भी तो निकल रहा हाथ से, तुरंत करें ये काम हर कोई करेगा तारीफ

Parenting tips in hindi: कहीं आपका बच्चा भी तो निकल रहा हाथ से, तुरंत करें ये काम हर कोई करेगा तारीफ
Parenting tips in hindi: कहीं आपका बच्चा भी तो निकल रहा हाथ से, तुरंत करें ये काम हर कोई करेगा तारीफ

Parenting tips in hindi: कहीं आपका बच्चा भी तो निकल रहा हाथ से, तुरंत करें ये काम हर कोई करेगा तारीफ

Parenting tips in hindi: अकसर जैसे ही बच्चा बड़ा होने लगता है मां बाप की जिम्मेदारियां और टेंशन और भी बढ़ जाती है।

हर माता-पिता को बच्चे के बड़े होने के साथसाथ एक भय रहता है कि कहीं उनका बच्चा बढ़ती उम्र के साथ बिगड़ ना जाए। ऐसे में माता-पिता अपने बच्चे पर अधिक नजर रखने लगते हैं।

Parenting tips in hindi: ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सभी माता-पिता कुछ पेरेंटिंग टिप्स का पालन करें, जिन्हें फॉलो करने से आप आपके बच्चे पर विश्वास करेंगे और उनके लिए कुछ अच्छा करना चाहेंगे।

Parenting tips in hindi: आइए बताते हैं क्या है वो पेरेंटिंग टिप्स……..
Parenting tips in hindi: बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं
Holi-1
Holi-1

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में माता-पिता के पास अपने बच्चों को देने के लिए समय नहीं होता जिसके चलते बच्चे अक्सर बिगड़ जाते हैं।

ऐसे में माता-पिता खिले जरूरी होता है कि कुछ समय बच्चों को पर्सनली निकालें ताकि आपका बच्चा आपके हाथों से बाहर ना जाए और इतना ही नहीं आपके लिए यह भी आवश्यक है कि हर माता-पिता अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें और उन्हें विश्वास दिलाएं कि वे कुछ भी कर सकते हैं।

Parenting tips in hindi: बच्चों पर भरोसा करें

माता पिता को अपने बच्चे के प्रति विश्वास होना बहुत जरूरी है यदि पेरेंट्स अपने बच्चे पर विश्वास करेंगे तो वह आगे अच्छा करने के लिए प्रेरित होगा।

Holi-2
Holi-2

यदि बच्चे को हर समय उसकी गलती का एहसास करवाया जाएगा और जताया जाएगा कि वह विश्वास योग्य नहीं है तो ऐसे में बच्चे में हीन भावना पैदा होगी।

आपको अपने बच्चों की गलतियों को क्षमा कर अपने बच्चों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए।

Parenting tips in hindi: धन्यवाद कहना
अपने बच्चे को अच्छी और बुरी आदतें देना सबसे पहला कार्य उनके मां-बाप का होता है ऐसे में आपको अपने बच्चों को छोटी-छोटी बातों पर धन्यवाद कहने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि अगर आपका बच्चा थैंक्यू कहता है तो बड़ा होने के बाद भी वह आपको सॉरी और थैंक्यू बोलना जरूर सीखेगा जिसकी वजह से उसकी छवि अच्छी बनी रहेगी।

Parenting tips in hindi: प्लीज कहे

माता-पिता को अपने बच्चे को बचपन से ही प्लीज कहने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि यदि आपने किसी से कुछ कहना है क्या पूछना है तो प्लीज शब्द का प्रयोग जरूर करें, ऐसे में उनकी छवि ना केवल अच्छी बनेगी बल्कि उसमें निखार आएगा।

Parenting tips in hindi: अनुमति लें

अपने से बड़ों की अनुमति लेना एक अच्छी परवरिश की निशानी है यदि आपका बच्चा किसी भी परिस्थिति में अनुमति लेने की आदत वाला है तो वह बड़ा होकर अनुशासन का पालन करने वाला इंसान बनेगा जो कि उसके व्यक्तित्व को एक सुंदर छवि देगा।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Vastu tips for money: अगर वास्तु के इन नियमों की करेंगे अनदेखी तो घर से नही जाएगी कंगाली, जान लें वास्तु के ये टिप्स खुश हो जाएगी लक्ष्मी

Vastu tips for money: अगर वास्तु के इन नियमों की करेंगे अनदेखी तो घर से नही जाएगी कंगाली, जान लें वास्तु के ये टिप्स खुश हो जाएगी लक्ष्मी

Agniveer Army : लो बढ़ गई Indian Army Agniveer भर्ती की पंजीकरण डेट, अब इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन

Agniveer Army : लो बढ़ गई Indian Army Agniveer भर्ती की पंजीकरण डेट, अब इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन