Paytm Personal Loan Update 2023: पेटीएम दे रहा 10 हजार से 3 लाख का पर्सनल लोन, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
Paytm Personal Loan Update 2023: Google Pay के द्वारा पर्सनल लोन सेवा शुरू करने के साथ ही पेटीएम भी इस मामले में पीछे नहीं है। पेटीएम भी अपने यूजर्स को 10 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन प्रदान कर रहा है।
जिसमें एक बार लोन स्वीकृत होने के बाद लोन की राशि चंद मिनिटों में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। यदि आप भी लोन लेने के इच्छुक हैं तो ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आज हम यहां बात करेंगे कि अप्लाई कैसे करना है ? लोन से जुड़ी बाकी की जानकारी जैसे, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता इत्यादि जानकारी हम यहां साझा करेंगे।
आइए शुरू करते हैं, क्या है Paytm ?
Paytm भारत का नम्बर 1 ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा प्रदान करने वाला ऐप है। जिसके जरिये आप बिल भुगतान, टिकट बुकिंग, शॉपिंग, पैसे का लेने देन, मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज आदि कर सकते है।
अब paytm पर इन सबके अलावा 10 हजार रुपए से लेकर 3 लाख तक का पर्सनल लोन भी लिया जा सकता है। वो कैसे ? तो इसके बारे सब कुछ आगे बताया जा रहा है।
Paytm Personal Loan Update 2023: इस लोन के ब्याज की दर कितनी होगी…
जब आप पर्सनल लोन लेने के लिए paytm पर अप्लाई करते है, तो आवेदन करते समय आपको ईएमआई के साथ ब्याज दर भी दिखाई देगी। जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कम और ज्यादा भी कर सकते है। लेकिन ये ब्याज दर आपकी लोन की राशि पर निर्भर करेगी।
Patym Personal Loan के लिए पात्रता क्या है ?
Paytm में पर्सनल लोन के लिए आवेदक में निम्न पात्रताए होना अनिवार्य है। जैसे-
आवेदक भारत का नागरिक हो।
आवेदक का Paytm एकाउंट होना अनिवार्य है।
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष ओर अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
आपका सिबिल स्कोर बेहतरीन होना अनिवार्य है।
आपका कोई ओर लोन बकाया न हो।
आप लोन चुकाने की योग्यता रखता हो।
इसके लिए आवेदक नौकरी या कोई व्यवसाय करता हो।
Patym Personal Loan के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक है ?
पैन कार्ड
आधार कार्ड
ईमेल आईडी
6 महिने का बैंक स्टेटमेंट
रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
Patym Personal Loan लोन चुकाने की अवधि क्या है ?
Patym Personal Loan लेने वाले व्यक्ति को एक निश्चित समयावधि के दौरान लोन को चुकाना होगा Paytm ने पर्सनल लोन चुकाने की अवधि 6 महीने से लेकर 36 महीने तक रखी है। इतने समय के अंदर आपको लोन की राशि को चुकाना होगा।
Patym Personal Loan के लिए अप्लाई कैसे करें ?
Patym Personal Loan लेने के लिए सारी प्रक्रिया आपको आगे विस्तार से बताई जा रही है…
सबसे पहले प्लेस्टोर ऐप पर जाकर आपको Paytm App Download करना होगा।
इसके बाद अपना मोबाइल नम्बर एप में रजिस्टर्ड करना होगा और Personal loan लिखकर सर्च करे।
आपसे पूछा जाएगा कि आपको कितने रुपए का लोन लेना है। लोन राशि को डालने के बाद आपको जरूरी जानकारी डालकर अपने सारे दस्ताबेजो को अपलोड करना होगा।
इसके बाद Paytm को अपने काम की जानकारी बताने के बाद अपना पता डालना होगा।
इसके साथ ही Paytm आपके लोन एप्लिकेशन को दूसरी कम्पनी को भेज देगी। जो आपके लोन एप्लीकेशन का रिव्यू करेगी।
रिव्यू करने के बाद कम्पनी की तरफ से आपको एक फोन आएगा जो आपसे कुछ जानकारियों को वेरफाई करेगा।
सारी जानकारी सही होने के बाद यदि आपका Patym Personal Loan अप्रूव हो जाएगा, तो लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।