Pension Fund Investment: इन 5 पेंशन फंड में करें निवेश! नहीं रहेगी रिटायरमेंट की टेंशन, मिलेगा 43.35% तक रिटर्न
Pension Fund Investment: यदि कुछ ऐसा हो जाए की नौकरी खत्म होने के बाद भी हर महीने आपके खाते में एक मोटी रकम आती रहे तो आपकी जिंदगी काफी आसान हो जाएगी। जी हां, महंगाई के इस दौर में रिटायरमेंट प्लानिंग करने के लिए केवल फिक्स्ड डिपॉजिट ही काफी नहीं बल्कि आपको कुछ ऐसे पेंशन फंड में भी निवेश करना होगा जहां पैसा सुरक्षित भी रहे और तेजी से भी बढ़ता रहे।
Pension Fund Investment: इन 5 पेंशन फंड में करें निवेश! नहीं रहेगी रिटायरमेंट की टेंशन, मिलेगा 43.35% तक रिटर्न
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम बता रहे हैं आपको 5 ऐसे पेंशन फंड जो आपके भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं। जी हां, रिटायरमेंट के बाद व्यक्तिगत आत्मनिर्भरता बनाए रखना हर निवेशक की चाहत होती है। इसी उद्देश्य से पेंशन म्युचुअल फंड्स यानी रिटायरमेंट फंड्स महत्वपूर्ण साधन बन चुके हैं।

ऐसे में आप लंबे समय तक इस पेंशन फंड में निवेश कर 35% से ज्यादा का वार्षिक रिटर्न हासिल कर सकते हैं जिसकी वजह से आपका फंड क्रिएशन तो बढ़ता ही है साथ ही बुढ़ापा भी सुरक्षित हो जाता है।

आईए जानते हैं 5 सर्वश्रेष्ठ पेंशन फंड्स के बारे में
● UTI Retirement Fund
UTI Retirement Fund, NPS का सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला इक्विटी फंड है जो बेहतरीन रिटर्न दे रहा है। UTI Retirement Fund में निवेश करने पर वर्तमान में निवेशकों को वार्षिक रिटर्न 43.35% तक मिल सकता है।
● TATA Pension Fund
TATA Pension Fund मजबूत इक्विटी एलोकेशन और बेहतरीन वेल्थ मैनेजमेंट के चलते आकर्षक रिटर्न प्रदान कर रहा है। बात करें वर्तमान की तो वर्तमान में टाटा पेंशन फंड का 1 वर्षीय रिटर्न 40.66% दर्ज किया गया है।
● ICICI Prudential Fund
ICICI प्रूडेंशियल पेंशन फंड भरोसेमंद निवेश रणनीति अपनाते हुए एक बेहतर प्रश्न प्रतिस्पर्धात्मक फंड निवेश है। हालांकि निजी निवेश होने की वजह से उनकी रणनीति अलग जरूर होती है। परंतु निवेशकों को यह भी काफी पसंद आ रहा है। इविवि प्रूडेंशियल पेंशन फंड का औसत वार्षिक रिटर्न 39.49% दर्ज किया गया है।
● MAX Life Pension Fund
Max Life Pension Fund विविध इक्विटी निवेशों की वजह से बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहा है। वर्तमान में मैक्स लाइफ पेंशन फंड का एक वर्षीय रिटर्न 38.19% रहा हालांकि उनके पिछले रिकार्ड भी काफी प्रभावशाली रहे हैं।
● Axis Pension Fund
Axis Pension Fund की पूरी राशि इक्विटी फंड में निवेश की जाती है। ऐसे में जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है जहां रिटर्न 37.61% दर्ज किया गया और उनके पिछले रिकार्ड भी काफी इंप्रेसिव है।
पेंशन फंड में निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य तथ्य
● पेंशन फंड में निवेश करने के लिए जितना जल्दी हो सके निवेश शुरू करें ताकि कंपाउंडिंग का ज्यादा फायदा मिले।
● हमेशा पेंशन फंड 10 से 20 साल की अवधि के लिए ही शुरू करें।
● इक्विटी फंड में ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है परंतु लॉन्ग टर्म में यह जोखिम को कवर कर लेता है।
● निवेश करने से पहले फंड का रिकॉर्ड जरूर देखें साथ ही मैनेजमेंट चार्ज ,एग्जिट लोड आदि को समझे।
● इसके साथ ही पेंशन फंड के आधार पर टैक्स की भी प्लानिंग करें और हर साल निवेश की समीक्षा करें और पोर्टफोलियो का रिव्यू करें।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर यदि आप पेंशन फंड में निवेश करना चाहते हैं तो लॉन्ग टर्म के लिए ICICI Prudential, UTI, और TATA Pension Fund आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। वहीं संतुलित जोखिम चाहते हैं तो मैक्स लाइफ और एक्सिस पेंशन फंड पर आप विचार जरूर कर सकते हैं। वहीं यदि आप अधिक सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो LIC के सरकारी बॉन्ड आपके लिए परफेक्ट सॉल्यूशन सिद्ध हो सकते हैं।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!