Personal Finance Tips: घर किराए पर देकर कर रहे हैं कमाई तो हो जाएं सावधान! घर किराए पर देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो पड़ेगा पछताना! देखें पूरी डिटेल
Personal Finance Tips: वर्तमान समय में महंगाई बढ़ने के साथ ही साथ घरों का किराया भी तेजी से बढ़ता जा रहा है, और ऐसे में दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की बात तो बहुत बड़ी है छोटे शहरों में भी अच्छी लोकेशन पर घर लेने के लिए आपको अच्छा खासा किराया देने की आवश्यकता होती है।
Personal Finance Tips: घर किराए पर देकर कर रहे हैं कमाई तो हो जाएं सावधान! घर किराए पर देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो पड़ेगा पछताना! देखें पूरी डिटेल
आज के समय में कई लोग बड़े शहरों में घर तथा अपार्टमेंट बनाकर किराए पर चढा देते हैं तथा घर बैठे लाखों रुपये किराए के रूप में कमाने लगे है, घरों का किराए बढ़ने के साथ ही नियमों में सख्ती भी की जा रही है।
ऐसे में यदि आप घर किराए पर देने की योजना बना रहे हैं तब वर्तमान समय में कुछ जरूरी बातों का ख्याल जरूर रखें ताकि आने वाले समय में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना करना न पड़े।
जरुरी जानकारी करें हासिल
वर्तमान में जब भी आप किसी को घर किराए पर दे रहे है तब उसके पहले आपको उस व्यक्ति या परिवार की पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
वर्तमान में कई लोग गलत दस्तावेज बनाकर भी घर किराए पर ले लेते हैं, ऐसे में जानकारी में यह भी शामिल करें कि किरायेदार कहां नौकरी करता है ?
पहले कहां रहता था? होम टाउन कहां है? आप इस तरह से ही सारी पुख्ता जानकारी हासिल करने के बाद ही अपने घर को किराए से किसी व्यक्ति को दे।
कितने किरायेदार
आप घर किराए पर देते समय पहले ही किरायेदारों की संख्या सुनिचित कर लें, क्योकि परिवार में कितने सदस्य है या कितने लोग किराए पर रहेंगे?
कई बार किरायेदार अपने साथ अन्य लोगों को किराए पर रखकर आपको जानकारी नहीं देते, ऐसे मे ऐसी जानकारी आपको पहले ही हासिल कर लेनी चाहिए और बाद में संख्या बढ़ने के लिए शर्त भी लगा देना चाहिए, ताकि आप पर बोझ न पड़े।
रेंट एग्रीमेंट बनवाना न भूले
वर्तमान में आप जब भी किराए पर घर दे रहे हैं या फिर किराए पर रहने जा रहे हैं तब आपको रेंट एग्रीमेंट जरूर बनावा लेना चाहिए।
जिसमें घर के किराए से लेकर सिक्युरिटी अमाउंट, किरायेदार की जानकारी, घर में दिए जा रहे सामान आदि की जानकारी को भी शामिल किया जाता है।
यदि किराए दार लंबे समय तक रहता है तब हर 11 महीने में रेंट एग्रीमेंट को फिर से बनाने की आवश्यकता होती है, इस बात का भी ध्यान रखे।
एडवांस जमा
आपके अच्छे के लिए बता दे कि जब भी कोई किराएदार आपका घर किराए पर ले रहा है, तब उससे सबसे पहले एक या दो महीने का एडवांस सिक्योरिटी के रूप में जरूर लें लेवे।
यह राशि इसलिए ली जाती है कि यदि घर को किरायेदार के कारण कोई नुकसान हो जाता है या फिर यदि वह समय पर किराया नहीं दे रहा है ऐसे स्थित में घर खाली कर देता है तो उस राशि से समायोजित किया जा सकता है, और यदि ऐसा कुछ नहीं होता तब घर खाली करने पर एडवांस जमा को वापस कर दिया जाता हैं।