in

Personal Loan Apps : ये 10 एप्लीकेशन दे रही हैं तुरंत लोन, बस कुछ Click पर 5 लाख रुपये का Quick और Easy पर्सनल लोन!

Personal Loan Apps : ये 10 एप्लीकेशन दे रही हैं तुरंत लोन, बस कुछ Click पर 5 लाख रुपये का Quick और Easy पर्सनल लोन!

Personal Loan Apps : ये 10 एप्लीकेशन दे रही हैं तुरंत लोन, बस कुछ Click पर 5 लाख रुपये का Quick और Easy पर्सनल लोन!

 

अचानक जब पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो आपके दिमाग से सीधा जवाब लोन का आता है लेकिन आपको लोन में हजार तरह की झंझट दिखाई देती है कि बैंक के चक्कर लगाने से लेकर बहुत सारे डॉक्यूमेंट तक| लेकिन अब आपको बैंक की चक्कर लगाने और डॉक्यूमेंट की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अब घर बैठे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

टॉप 10 पर्सनल लोन ऐप्प (Top 10 Personal loan Apps)

Bhushan Jewellers Nov

1. mPokket:

यदि आप एक स्टूडेंट है तो यह ऐप आपके लिए बहुत उपयोगी है| सबसे पहले इसको play store से डाउनलोड करे और अपने आधार कार्ड के जरिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें| इसके बाद आप पैसों के लिए लोन अप्लाई कर पाएंगे| लेकिन ध्यान रहे इसमें कुछ डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है|

2. CASHe Instant Personal loans

इस ऐप के माध्यम से आप दो लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं| यदि आपके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध है तो आपका लोन कुछ मिनटों में अप्रूव हो जाएगा|

3. Upwards Quick Loan

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको 75 हजार रुपए का पर्सनल लोन तुरंत ही मिल जाएगा| इसकी अच्छी बात यह है कि इसमें लोन की दर भी वाजिब होती है| इस ऐप के माध्यम से आप मेडिकल इमरजेंसी के अंतर्गत आसानी से लोन ले सकते हैं| इसके लिए आप इसे डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक जानकारी दें|

4. PaySense

इस एप्लीकेशन की खासियत यह है कि इसके पर्सनल लोन की ब्याज दर बहुत ही कम है| साथ ही लोन मिलने में कोई ज्यादा समय भी नहीं लगता है लेकिन इसकी आवश्यक एक शर्त है कि आप एक वर्किंग प्रोफेशनल होने चाहिए|

5. नवी लोन एप्लीकेशन (Navi loan application)

इस एप्लीकेशन में आप 10,000 से लेकर 500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं लेकिन शुरुआत में आपको न्यूनतम राशि से शुरुआत करनी होगी| जैसे-जैसे आप बकाया लोन चुकाते जाएंगे आपके लोन की लिमिट बढ़ती जाएगी| यह एप्लीकेशन आपको 36 % सालाना ब्याज के तौर पर लोन प्रदान कर सकती है| कुछ मामला आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है|

6. स्टेशफिन लोन एप्लीकेशन (Stashfin loan application)

स्टेशफिन एप्लीकेशन आपको 500000 तक का लोन सिर्फ आपके KYC डॉक्युमेंट्स के आधार पर मुहैया करवा सकती है| यह एप्लिकेशन RBI द्वारा प्रमाणित है इसके जरिए आप क्रेडिट लाइन लोन भी ले सकते हैं जोकि क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है| यह एप्लीकेशन आपको लोन भुगतान के लिए 3 से 36 महीने का समय देता है|

7. ब्रांच लोन एप्लीकेशन (Branch loan application)

यदि देश की बेस्ट लोन एप्लीकेशन की बात हो रही है और ब्रांच लोन एप्लीकेशन की बात ना कि जाए ऐसा नहीं हो सकता| क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको सिर्फ आपके पेनकार्ड और आधार कार्ड से ही पचास हजार तक का लोन चंद मिनटों में दे देता है| इसमें ब्याज की दर 30% सालाना रखी जाती हैं| वही ब्याज चुकाने की अवधि 2 महीने से लेकर 12 महीने तक होती हे यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है|

8. स्मार्ट कॉइन लोन एप्लीकेशन (Smart coin loan application)

यह एप्लीकेशन बहुत पुराना और एक विश्वसनीय एप्लीकेशन है| जो आपको सिर्फ आधार कार्ड और पेनकार्ड के जरिए ही एक लाख रुपए तक का लोन दे देता है| इसमें आप बिना किसी इनकम प्रूफ और सैलरी स्लिप के लोन ले सकते हैं| इसकी ब्याज दर 18 से 20% सालाना हो सकती है यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है|

9. क्रेडिट बी लोन एप्लीकेशन (kreditbee loan app)

पर्सनल लोन एप्लीकेशन की लिस्ट में इस एप्लीकेशन का नाम भी ऊपर होना चाहिए क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको कुछ सेकंड में 3000 से लेकर ₹20000 तक का लोन दे देती है| इसमें आपको लोन भुगतान करने के लिए 3 से 15 महीनों का समय दिया जाता है| इसके लोन की सालाना ब्याज दर 35% तक हो सकती है| इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर शानदार होना चाहिए|

10. Paysense loan application (पेसेंस लोन एप्लीकेशन)

यह एप्लीकेशन भी पर्सनल लोन के मामले में काफी पॉपुलर है| क्योंकि यह एप्लीकेशन भी आपको कुछ ही मिनटों में लाखों रुपए का लोन दे सकती हैं| इसकी ब्याज दर सिर्फ 26 प्रतिशत वार्षिक होती है और इसके लोन चुकाने की अवधि 36 महीने तक हो सकती है| इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

जानिए Redmi Note 11 Pro की लॉन्च डेट, कब देगा दस्तक, फीचर्स है बहुत ही तगड़े

जानिए Redmi Note 11 Pro की लॉन्च डेट, कब देगा दस्तक, फीचर्स है बहुत ही तगड़े

अगर चाहते हैं वजन घटाना तो अपनाएं यह ड्राई फ्रूटस

अगर चाहते हैं वजन घटाना तो अपनाएं यह ड्राई फ्रूटस