PM Modi: किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार का अहम कदम: अब ऐसे उपलब्ध करवाएंगे किसानों को खाद, बीज, औजार, मशीन और…
किसानों की उपज बढ़ाने और आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में सरकार के बड़े पहल
PM Modi: किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार का अहम कदम: अब ऐसे उपलब्ध करवाएंगे किसानों को खाद, बीज, औजार, मशीन और…
1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र का शुभारंभ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह केंद्र शुरू किए हैं, जो किसानों को खाद, बीज, औजार, मशीन, और खेती से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
ओएनडीसी से ऑनलाइन फसल बिक्री: सरकार ने ओएनडीसी के जरिए 1500 किसान उत्पादक संगठनों को जोड़ने की पहल की है, ताकि उन्हें उचित दाम मिले।
यूरिया गोल्ड का लॉन्च: यह नई किस्म की यूरिया है, जो सल्फर से बनती है, और खेत की मिट्टी की सल्फर की कमी को दूर करेगी।
पैक्स के जरिए 25 तरह की सेवाएं: प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। खाद-बीज, कीटनाशक, दवाओं की बिक्री, और 25 तरह की अन्य सेवाएं ग्रामीण इलाकों में शुरू की जा रही हैं।
इन सभी कदमों के माध्यम से सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती देने का प्रयास कर रही है, और उन्हें अधिक उपज और आय में वृद्धि की दिशा में मार्गदर्शन कर रही है।