Post Office: पोस्ट ऑफिस की इन स्किम में मिल रहा FD से ज्यादा रिटर्न! एक क्लिक में जानें ब्याज दर और मैच्योरिटी की डिटेल्स
Post Office: अगर आप भी इस महंगाई के दौर में ज्यादा से ज्यादा पैसों की बचत करना चाहते हैं तो खबर आपके काम की है। दरअसल, आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि बैंक की फिक्स डिपॉज़िट की तुलना में ज्यादा ब्याज दर दे रहा है।
Post Office: पोस्ट ऑफिस की इन स्किम में मिल रहा FD से ज्यादा रिटर्न! एक क्लिक में जानें ब्याज दर और मैच्योरिटी की डिटेल्स
बड़ी बात यह है कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स में हाई इंटरेस्ट के साथ रिस्क भी नहीं होता है। ऐसे में अगर आप भी बिना जोखिम के साथ निवेश करना चाहते है तो इन स्किम में इन्वेस्ट किया जा सकता है।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम
पोस्ट ऑफिस द्वारा सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम चलाई जा रही है जिसका 60 साल से ऊपर वाले व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन को एकमुश्त निवेश करना होता है और अधिकतम 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें वर्तमान में 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है और स्कीम का मैच्योरिटी टेन्योर 5 साल है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में कम से कम सालाना 1500 रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश करना होता है। इस स्कीम में निवेश राशि पर होने वाली इनकम पर टैक्स लगता है जबकि Interest का भुगतान हर महीने होता है। इस स्कीम में 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है जबकि मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में गारंटी रिटर्न मिलता है और इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी के समय होता है। इसमें न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश करना होता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम में 7.7 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर मिलता है जबकि मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है।