Post Office RD Loan: पोस्ट ऑफिस से आप आरडी पर चुटकियों में ले सकते हैं लोन! क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी लोन के फायदे और इसके नियम देखें एक क्लिक में
Post Office RD Loan: वर्तमान समय में एफडी की तरह ही आरडी को भी इन्वेस्ट का बेहतर जरिया माना जाता है।
ऐसे में एफडी में आपको एकमुश्त रकम जमा करने की आवश्यकता होती है। वहीं आरडी में आपको निश्चित समय तक मासिक रूप से एक निश्चित अमाउंट देना होता है।
मैच्योर होने पर आरडी का पैसा ब्याज के साथ आपको मिल जाता है, आरडी यानी रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit Account-RD) की स्कीम की सुविधा आपको पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों जगहों पर आसानी से मिल जाता हैं।
Post Office RD Loan: पोस्ट ऑफिस से आप आरडी पर चुटकियों में ले सकते हैं लोन! क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी लोन के फायदे और इसके नियम देखें एक क्लिक में
Post Office RD Loan: वर्तमान में बैंक में आप इसे 1, 2, 3 या 5 साल के लिए शुरू करवा सकते हैं। लेकिन वही आप पोस्ट ऑफिस में आरडी स्कीम शुरू करते हैं, तब आपको लगातार 5 सालों तक अमाउंट डिपॉजिट करने की आवश्यकता होगी।
हालांकि पोस्ट ऑफिस आरडी में आपको ब्याज काफी अच्छा मिल जाता है, ऐसे में मौजूदा समय में 6.5 के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। इसके साथ ही इसका एक फायदा यह भी है कि मुश्किल समय में आप आरडी के जमा पैसों में से कुछ अमाउंट लोन के तौर पर भी ले सकते है।
हालांकि लोगों को आरडी पर लोन की सुविधा की जानकारी नहीं होता है। चलिए इसके बारे में जानते है।
Post Office RD Loan: पोस्ट ऑफिस आरडी पर लोन के नियम
पोस्ट ऑफिस की 5 वर्ष वाली रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में यदि आप लगातार 12 किस्त जमा कर लेते हैं तब आपको लोन की सुविधा मिल जाती है।
इसका मतलब यह सुविधा लेने के लिए आपको कम से कम एक साल लगातार रकम डिपॉजिट करने की आवश्यकता होती है। एक साल बाद आप आप अपने अकाउंट में जमा राशि का 50 प्रतिशत तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
लोन की राशि का भुगतान आप एकमुश्त या फिर समान मासिक किस्तों में भी आसानी से कर सकते हैं।
Post Office RD Loan: कितना देना होगा ब्याज
वर्तमान में आपको लोन की रकम पर ब्याज 2% + आरडी खाते पर लागू आरडी ब्याज दर के रूप में लागू किया जाएगा। ब्याज की गणना निकासी की तारीख से पुनर्भुगतान की तारीख तक प्रदान किया जाएगा।
यदि आप लोन लेने के बाद समय पर इसे नहीं चुकाते हैं तब आरडी के मैच्योर होने पर इसमें से लोन की राशि ब्याज समेत काट दिया जाता है।
आरडी पर लोन की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको पासबुक के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करने कि अवश्यकता होगी।
Post Office RD Loan: पोस्ट ऑफिस आरडी के फायदे
• आपको बता दे कि पोस्ट ऑफिस आरडी को 100 रुपए से खोला जा सकता है, यह एक ऐसा अमाउंट है जिसे कोई भी आसानी से बचा सकता है, तथा वर्तमान में इसमें मैक्सिमम निवेश की लिमिट नही हैं।
• पोस्ट ऑफिस आरडी पर आपको कंपाउंडिंग ब्याज का लाभ मिलता है, और ब्याज की गणना हर तिमाही पर होती है, ऐसे में ब्याज के तौर पर आपको 5 सालों में अच्छा खासा मुनाफा हो सकता हैं।
• पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में एक व्यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है, तथा इसमें सिंगल के अलावा 3 व्यक्तियों का भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है, और बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिलता हैं।
• आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल तक की होती है, पर 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर किया जा सकता है, तथा इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा मिलता है, वहीं, मैच्योरिटी के बाद आगे 5 वर्ष के लिए आरडी अकाउंट को जारी रखा जा सकता हैं।