in

PPE KA FULL FORM | PPE ka full form in hindi

PPE KA FULL FORM | PPE ka full form in hindi
PPE KA FULL FORM | PPE ka full form in hindi

PPE KA FULL FORM | PPE ka full form in hindi

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हार्दिक स्वागत है, आज के समय मे जब से कोविड 19 महामारी आया है तब से लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान अधिक रखने लगे है ऐसे में आज के समय में मास्क, सेनेटाइजर, एवं हैंडवाश आदि का प्रयोग सर्वाधिक मात्रा में होने लगा है, इसके साथ ही ppe किट का प्रयोग भी अपने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोग करने लगे है, विषम परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा ही सबसे अहम होता है ऐसे में सुरक्षा ही सबका भलाई है, आज के व्यपाक दौर में लोग जागरूक हो रहे है और एक दूसरे का ख्याल रख रहे है, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से PPE KA FULL FORM के बारे में बात करेंगे, पीपीई क्या है, ppe full form, ppe full form in medical आदि के बारे में जानेंगे, ऐसे में आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े, तो चलिए दोस्तो हम ppe full form के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बात करते है।

PPE full form क्या है :

PPE का फुल फॉर्म “Personal protective equipment” होता है, इसे हम “पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट” पढ़ते है, इसे हिंदी में ‘व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण’ कहते है, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट विशेष तरीके से डिजाइन किया हुआ रहता है, जो किसी भी गंभीर बीमारी या फिर सर्जरी के इलाज के समय पहनने के प्रयोग में प्रयोगशाला या हॉस्पिटल, या अन्य जगहों में उपयोग में लाया जाता है। साथ ही ppe kit की जरूरत कई स्थितियों में पड़ता है जैसे केमिकल रेडियोलॉजिकल, फिजिकल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एवं इन्फेक्शन आदि से सुरक्षा करने में यह सहायता प्रदान करता है, इसलिए पी पी ई पहना जाता है, इससे व्यक्तिगत सुरक्षा इंसान के आंख, कान, त्वचा, हाथ, पैर, सिर एवं पूरे शरीर को वायरस व बैक्टीरिया से बचाता है।

Bhushan Jewellers Nov

पीपीई का लेवल :

पीपीई (PPE) के मुख्यतः 4 लेवल में सुरक्षा की दृष्टि से तैयार किया जाता हैं, जिसका उपयोग हम अलग अलग समय में करते है। इसे लेवल ए, लेवल बी, लेवल सी, एवं लेवल डी में बांटा गया है। वर्तमान समय में चल रहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ‘लेवल ए’ की पीपीई (PPE) का उपयोग वायरस से बचाव के लिए किया जाता है। इसके अंतर्गत रेस्पिरेट्री सिस्टम से लेकर जूतों को प्रोटेक्टिव बनाने के लिए कवर तक को शामिल किया जाता है, ताकि इंफेक्शन का खतरा न रहे। यह ppe कोरोना वायरस को शरीर के संपर्क में आने से रोकता हैं, इसी कारण से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पीपीई (PPE) डॉक्टरों के द्वारा पहनने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है, एवं आम नागरिक को भी गवर्नमेंट ऑफ हेल्थ ऑर्गनाइजेशन भारत सरकार द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में मुश्किल समय मे ppe किट पहने की सलाह दिया गया है।

पीपीई (PPE) सूट कैसे रक्षा करता है

पीपीई (PPE) का पूरा नाम व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण होता है,, इसे साधारण भाषा में वायरस एवं बैक्टीरिया से रक्षा करता है कह सकते है, डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ को कोरोना वायरस या अन्य जानलेवा बीमारी से संक्रमित मरीज के पास जाने से पूर्व एवं उनके इलाज के समय इस सूट को पहनने की सलाह दिया गया है, एवं यह बहुत आवश्यक होता है। इस ppe सूट के द्वारा डॉक्टर एवं नर्स को कई लेयर की सुरक्षा मिल जाता है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से आसानी से बचा जा सकता है। ppe सूट को बेहतरीन वैज्ञानिक तरीकों से निर्मित किया गया और यह रेस्पिरेटरी सिस्टम को सबसे अधिक सुरक्षा प्रदान करता है, आज के समय मे सर्वाधिक हेल्थ वर्कर इस सूट को पहनकर मरीज का इलाज करते है और अपनी सुरक्षा करते है।

पीपीई (PPE) चर्चा में क्यों है

आज पूरा विश्व कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण से जूझ रहा है, इसके साथ ही विश्व के साथ भारत भी इसकी चपेट में आ चुका है, आज के समय मे सभी को वायरस से अपने आप को बचाना है, आज के समय मे सबसे ज्यादा बचे रहने के लिए एवं सतर्कता की जरूरत डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ को है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज एवं देखभाल के समय अभी तक दुनिया भर से कई ऐसे मामले सामने आया है, जिसमे इलाज के दौरान बहुत से डॉक्टर भी कोविड 19 से संक्रमित हो चुका हैं। इसलिए डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक खास प्रकार का सूट तैयार किया गया है, जिस सूट का नाम पीपीई (PPE) जिसे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट भी कहते है, आज के समय में अपने बचाव के लिए इस ppe kit का प्रयोग सभी हेल्थ वर्कर कर रहे है ताकि कोरोना को मात दे सके।

पीपीई (PPE) का अन्य फुल फॉर्म

• Proper Procedure Environment
• PowerPC Processor Element
• Poverty, Population, and Environment
• Programmable Priority Encoder
• Pen and Paper Exercises
• Park Place Entertainment Corporation
• Potential Psychic Energy
• Prefix-Preserving Encryption
• Pay Period Ending
• PCBoard Programming Executable
• Partido Popular Extremeño
• Parapneumonic Effusion
• Polyphenylene ether
• Puerto Peñasco International Airport
• Property, Plant, and Equipment
• Porcine Proliferative Enteropathy
• Philosophy, Politics, and Economics
• Purple People Eater

PPE kit में क्या होता है-

आज के समय में सभी हेल्थ वर्कर को ppe kit पहनने की हिदादत दिया गया है ताकि संक्रमण न फैले,ppe किट में मास्क, ग्लोव्स, गाउन, एप्रन, फेस प्रोटेक्टर, फेस शील्ड, स्पेशल हेलमेट, रेस्पिरेटर्स , आई प्रोटेक्टर, गोगल्स, हेड कवर, शू कवर व रबर बूट्स आदि होता है, इसका प्रयोग कोविड 19 के इलाज के दौरान किया जाता है ताकि हेल्थ वर्कर को इंफेक्शन न हो

PPE kit का प्रयोग :

आज के समय मे जब से महामारी आया है तब से लोग ppe kit का नाम अधिक सुन रहे है और इसके उपयोगिता से परिचित हो रहे है पर इसका प्रयोग पहले भी व्यापक रूप में होता था वह निम्न है-

ppe kit का प्रयोग सर्जरी के दौरान अस्पतालों में होता है।
• covid 19 के उपचार के दौरान ppe kit का प्रयोग किया जाता है।
• प्रयोगशाला में रिर्सच के दौरान ppe kit पहना जाता है।
• केमिकल फैक्टरी में काम के दौरान ppe किट पहना जाता है।
• माइंस के अंदर जाने पर ppe किट पहना जाता है।
• ppe kit का प्रयोग प्रदूषित क्षेत्र की सफाई के दौरान भी पहना जाता है।

Written by newsghat

Hindi bhasha ki lipi kya hai | Hindi bhasha ki lipi koun si hai

Hindi bhasha ki lipi kya hai | Hindi bhasha ki lipi koun si hai

DIG ka full form | DIG ka full form in hindi

DIG ka full form | DIG ka full form in hindi