(PPF)पब्लिक प्रोविडेंट फंड: सुरक्षित निवेश, टैक्स बचत और गारंटीड रिटर्न का सही विकल्प
यदि आप भी अपने लिए एक सुरक्षित टैक्स सेविंग और लंबी अवधि की निवेश योजना ढूंढ रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड आपके लिए एक बेहतर विकल्प सिद्ध हो सकता है। यह योजना भारत सरकार द्वारा सहयोग प्राप्त दीर्घकालीन निवेश योजना है जो न केवल निवेशक को सुरक्षित रिटर्न प्रदान करती है बल्कि इस योजना से नौकरी पेशा, व्यापारी, हाउसवाइफ हर कोई लाभ उठा सकता है।
Public provident fund एक ऐसी योजना है जिसमें किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता बल्कि यह योजना आपको गारंटीड रिटर्न उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही इस योजना में निवेशकक को 80C के अंतर्गत टैक्स छूट भी दी जाती है और मैच्योरिटी राशि भी टैक्स फ्री होती है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना की सबसे खास बात यह है कि इस योजना की निवेश अवधि को निवेशक अपनी सुविधा अनुसार 5-5 वर्ष के ब्लॉक में आगे भी बढा सकता है।
PPF में निवेश की सीमा और ब्याज दर
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेशक ₹500 के न्यूनतम निवेश राशि से निवेश आरंभ कर सकता है। इस योजना में निवेशक अधिकतम डेढ़ लाख रुपये प्रतिवर्ष निवेश कर सकता है। हालांकि इस योजना में निवेश की अवधि 15 साल की होती है वही निवेशक चाहे तो इसे 5-5 साल के लिए आगे सरका सकता है। वर्तमान में पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में सरकार 7.01% का कंपाउंड ब्याज प्रदान कर रही है।
Public provident fund में निवेश करने के लाभ
इस योजना में निवेश करने पर निवेशक को 80C और मैच्योरिटी पर टैक्स छूट मिलती है।
निवेशक को 3 से 6 साल के बाद लोन भी दिया जाता है और 7 साल के बाद आंशिक निकासी की सुविधा भी मिलती है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो रिटायरमेंट के लिए अभी से प्लानिंग करना चाहते हैं।
PPF में निवेश की पात्रता
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करने के लिए आवेदक का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
इस योजना में एक व्यक्ति एक ही PPF खाता खोल सकता है।
इस योजना के अंतर्गत निवेशक नाबालिक का भी खाता खोल सकता है जिसमें नाबालिक के 18 वर्ष के होने के पश्चात बच्चा खुद ही अपना खाता संचालित कर सकता है।
इस योजना में NRI और HUF निवेशक निवेश नहीं कर सकते।
PPF खाता किस प्रकार खोलें
PPF खाता आप किसी भी बैंक के माध्यम से खोल सकते हैं।
ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
अथवा आप उस बैंक में खाता खोल सकते हैं जहां पहले से ही आपका बचत खाता या सेविंग खाता है।
ऑनलाइन PPF खाता खोलने के लिए आप नेट बैंकिंग पोर्टल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
PPF खाता खोलने के कुछ नियम और शर्तें
PPF खाता खोलने के पश्चात आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप प्रत्येक वर्ष न्यूनतम ₹500 का अंशदान जरूर करें। यदि आप ऐसा नहीं करते तो PPF खाता निष्क्रिय हो जाता है। खाते को फिर से एक्टिव करने के लिए आपको KYC पूरा करना पड़ता है और ₹50 का जुर्माना देना होता है। इसके अलावा यदि आपका खाता 1 साल से ज्यादा के लिए निष्क्रिय पड़ा है तो आपको सारे वर्षों का भुगतान जुर्माने के साथ करना पड़ता है।