Health Insurance: अब खत्म होगी स्वास्थ्य की चिंता! यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान देगा पूरी सुरक्षा
Health Insurance: आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, परंतु यह भी सच है कि एक छोटी सी बीमारी यदि हमें अस्पताल तक पहुंचा दे तो ऐसी स्थिति में परिवार पर खर्च का बोझ बढ़ने लगता है। डॉक्टर की फीस, दवाइयां, विभिन्न प्रकार के टेस्ट, ऑपरेशन का खर्च आज आम आदमी के बजट से काफी बढ़ चुका है।
Health Insurance: अब खत्म होगी स्वास्थ्य की चिंता! यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान देगा पूरी सुरक्षा
ऐसे में यदि आपके पास सही हेल्थ इंश्योरेंस ना हो तो परिवारजनों की कठिनाई और ज्यादा बढ़ जाती है और इन्ही परिस्थितियों को ध्यान में रखकर चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस ने पेश किया है फ्लेक्सी हेल्थ सुप्रीम प्लान।
Chola Flexi Health Supreme Plan जहां एक ओर आपको लचीला और व्यापक कवरेज उपलब्ध कराता है वही रूटीन इलाज, एडवांस सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, आयुष थेरेपी या डिलीवरी के दौरान हर जरूरत को कवर करता है। आज हम आपको इसी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे और बताएंगे कि कैसे आपके चोलामंडलम का यह फ्लेक्सी हेल्प सुप्रीम प्लाट खरीद सकते हैं और कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

चोलामंडलम फ्लेक्सी हेल्थ सुप्रीम प्लान के प्रकार
बेसिक प्लान: बेसिक प्लान में सम एश्योर्ड 2 लाख से 25 लाख तक का होता है।
प्लस प्लान: प्लस प्लान में सम एश्योर्ड 5 लाख से 25 लाख तक का हो सकता है।
प्रीमियम प्लान: प्रीमियम प्लान में 30 लाख से 5 करोड़ तक की सुरक्षा मिलती है।
चोलामंडलम फ्लेक्सी हेल्थ सुप्रीम प्लान में ग्राहक को क्या फायदे मिलते हैं?
● Chola Flexi Health Supreme Plan में ग्राहक अपने लिए और अपने परिवार के लिए प्लान खरीद सकता है।
● इसमें 14 सदस्य कवर किया जा सकते हैं।
● इस प्लान के अंतर्गत ग्राहक को 10000 से ज्यादा अस्पतालों में कैशलैस ट्रीटमेंट मिलता है।
● इस प्लान के माध्यम से रूम रेंट, ICU चार्जेस का कवर प्राप्त करता है।
● 539 से ज्यादा छोटे ऑपरेशन और 24 घंटे भर्ती होने पर पूरा कवर मिलता है।
● इसके साथ ही रोबोटिक सर्जरी, इम्यूनोथेरेपी प्रोटॉन बीम थेरेपी जैसे इलाज भी इसमें कवर किए जाते हैं।
● इस प्लान में आयुर्वेद, योग, यूनानी, होम्योपैथी के खर्च भी कवर किए जाते हैं।
● इसके साथ ही भर्ती से 30 दिन पहले और 120 दिनों तक के बाद तक का खर्चा इस प्लान में कवर होता है।
● साथ ही प्लस और प्रीमियम वेरिएंट में सामान्य डिलीवरी पर 50000 तक का कवरेज और नवजात शिशु को फुल कवर दिया जाता है।
● प्लान में यदि बीमा राशि खत्म हो जाए तो अपने आप रीइंस्टेन्टमेंट बेनिफिट से राशि रिचार्ज हो जाती है।
प्रीमियम राशि का निर्धारण
चोलामंडलम फ्लेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में प्रीमियम की राशि ग्राहक की उम्र, शहर और चुनी हुई बीमा प्लांट पर निर्भर करती है।
उदाहरण के लिए 30 वर्ष के व्यक्ति को यदि 5 लाख का कवर लेना है तो प्रीमियम 3200 सालाना हो सकता है।
वहीं पारिवारिक फ्लोटर चुनने पर प्रीमियम राशि थोड़ी अधिक हो सकती है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर यदि आप भी एक ऐसी हेल्थ पॉलिसी चाहते हैं जो छोटे से इलाज से लेकर महंगे और आधुनिक उपचार का कवर आपको प्रदान करें और आपके साथ आपके परिवार को भी सुरक्षा दे तो आप भी चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस की आधिकारिक वेबसाइट अथवा नजदीकी शाखा मे विज़िट कर फ्लेक्सी हेल्थ सुप्रीम प्लान खरीद सकते हैं और सही वेरिएंट चुनकर आने वाले समय में स्वास्थ्य चिताओं से निश्चित हो सकते हैं।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!