Railway Requirement: रेलवे में निकली 22 हजार वैकेंसी! 10वीं पास युवक-युवतियों को मौका, यहां जाने एज लिमिट सहित पूरी डिटेल
Railway Requirement: रेलवे में ग्रुप डी के 22 हज़ार पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए उम्मीदवार 21 जनवरी 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

Railway Requirement: रेलवे में निकली 22 हजार वैकेंसी! 10वीं पास युवक-युवतियों को मौका, यहां जाने एज लिमिट सहित पूरी डिटेल
इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2026 रखी गई है। 10वीं पास या NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र होंगे।
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नाम विभाग का नाम पदों की संख्या
असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) इंजीनियरिंग 600
असिस्टेंट (ब्रिज) इंजीनियरिंग 600
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV इंजीनियरिंग 11,000
असिस्टेंट (पी-वे) इंजीनियरिंग 300
असिस्टेंट (टीआरडी) इलेक्ट्रिकल 800
असिस्टेंट लोको शेड इलेक्ट्रिकल 200
असिस्टेंट ऑपरेशंस इलेक्ट्रिकल 500
असिस्टेंट (टीएल एंड एसी) इलेक्ट्रिकल 500
असिस्टेंट (सी एंड डब्ल्यू) मैकेनिकल 1000
प्वाइंट्समैन-बी ट्रैफिक 5,000
असिस्टेंट (एस एंड टी) एस एंड टी 1500
कुल पदों की संख्या 22000


शारीरिक योग्यता :
पुरुष :
35 कि.ग्रा वजन उठाना होगा और बिना नीचे रखे 2 मिनट 100 मीटर तक चलना होगा।
4 मिनट और 15 सेकेंड में 1000 मीटर दौड़ना होगा।

महिला :
महिलाओं को 20 किलोग्राम वजन को उठाकर बिना नीचे रखे 2 मिनट 100 मीटर तक चलना होगा।
5 मिनट और 40 सेकेंड में 1000 मीटर दौड़ना होगा।
एज लिमिट :
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 36 साल
फीस :
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
एससी, एसटी, ईबीसी, महिला, ट्रांसजेंडर : 250 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जाम
सैलरी :
22,500 – 25,380 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
अब होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन करें।
फीस (यदि लागू हो) जमा करें।
फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


