Railway Recruitment 2024: रेलवे में 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती! 10वीं-12वीं पास को मिलेगा मौका
Railway Recruitment 2024: अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए हम काम की खबर लेकर आए हैं। दरअसल, नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है।
Railway Recruitment 2024: रेलवे में 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती! 10वीं-12वीं पास को मिलेगा मौका
10वीं, 12वीं, ITI (NTC/STC) पास के लिए अप्रेंटिसशिप के 5647 पदों पर भर्ती की जा रही है जिसके लिए उम्मीदवार NFR की ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
वही इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2024 रखी गई है। ऐसे में आवेदन की अंतिम तारीख निकलने से पहले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर रेलवे में जाने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
आयु सीमा
अधिकतम : 24 साल
SC, ST को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
मेरिट बेसिस पर
फीस :
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
SC, ST, PWBD, EBC, महिलाओं के लिए फीस माफ है।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
मेन पेज पर NOTIFICATION FOR ENGAGEMENT OF ACT APPRENTICES OVER N.F.RAILWAY FOR THE YEAR 2023-24 & 2024-25 Click Here to Apply पर क्लिक करें।
नए पेज पर हाउ टू अप्लाई में Step-1 Register Yourself पर क्लिक करें
इसके बाद मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
अब Step-2 Log in पर क्लिक करके अन्य जानकारी अपलोड करें।
लास्ट में फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!