in

Ranveer Allahbadia Dispute: कौन है रणवीर इलाहाबादिया? क्यों आए हैं यह विवादों में? देखें पूरी रिपोर्ट

Ranveer Allahbadia Dispute: कौन है रणवीर इलाहाबादिया? क्यों आए हैं यह विवादों में? देखें पूरी रिपोर्ट

Ranveer Allahbadia Dispute: कौन है रणवीर इलाहाबादिया? क्यों आए हैं यह विवादों में? देखें पूरी रिपोर्ट

Ranveer Allahbadia Dispute: कौन है रणवीर इलाहाबादिया? क्यों आए हैं यह विवादों में? देखें पूरी रिपोर्ट

 

Ranveer Allahbadia Dispute: सोशल मीडिया की वजह से कई सारे आम नागरिक आज बड़ी बड़ी सेलिब्रिटीज बन चुके हैं।

Indian Public school

इन सभी को आसमान तक पहुंचाने में उनके फॉलोअर्स का बहुत बड़ा हाथ है और इन सभी को आसमान से जमीन पर गिराने का काम भी केवल फॉलोअर्स ही कर सकते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

Ranveer Allahbadia Dispute: कौन है रणवीर इलाहाबादिया? क्यों आए हैं यह विवादों में? देखें पूरी रिपोर्ट

जी हां, इस बात को सार्थक करता हुआ एक मुद्दा हाल ही में हम सभी के सामने आया है यह मुद्दा है बियर बायसेप्स के फाउंडर रणवीर इलाहाबादिया का।

हाल ही में India got letent के एक यूट्यूब शो के दौरान रणवीर इलाहबादिया अपनी कुछ विवादास्पद बयानों की वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं जिसकी वजह से उनकी पूरी प्रसिद्ध खतरे में आ चुकी है ।

आईए जानते हैं इस विवाद के बारे में विस्तार से…

कौन है रणवीर इलाहाबादिया?

रणवीर इलाहबादिया भारत के एक जाने माने युट्यूबर, पॉडकास्टर, बिजनेसमैन ,और मोंक एंटरटेनमेंट कंपनी के को-फाउंडर हैं। उनकी सबसे खास बात यह है कि इन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में स्पेशलाइज्ड वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए हैं जैसे की फैशन, फाइनेंस, फिटनेस, मोटिवेशन, स्पिरिचुअल। इनके पॉडकास्ट शो में नेशनल सेलिब्रिटीज से लेकर इंटरनेशनल स्टार भी आ चुके हैं।

रणवीर इलाहबादिया की अब तक की यात्रा

रणवीर इलाहबादिया का जन्म 1993 में मुंबई में हुआ था। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की उसके पश्चात उन्होंने द्वारकाधीश संघवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से BE किया। परंतु इन्होंने करियर की एक अलग ही राह पकड़ ली। इन्होंने फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम शुरू किया जहां वे घर-घर जाकर लोगों को फिटनेस ट्रेनिंग देते थे।

अपनी फिटनेस यात्रा के दौरान इन्होंने Beerbiceps नाम का यूट्यूब चैनल भी शुरू किया। फिटनेस ट्रेनिंग वीडियो के साथ-साथ उन्होंने पर्सनालिटी डेवलपमेंट, फैशन, लाइफस्टाइल, मोटिवेशन, फाइनेंस इत्यादि से जुड़ी वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू दी।

जिसे समय के साथ काफी प्रसिद्ध भी मिली। इन्होंने हाल ही में पार्टनरशिप में एक एंटरटेनमेंट एजेंसी स्टार्टअप के रूप में भी शुरू की है जो नए टेलेंट को मौका देती है।

2019 में रणबीर इलाहबादिया ने the ranveer show नाम की एक पॉडकास्ट सीरीज भी शुरू की जहां वे हर बार एक नए अतिथि को न्योता देते है और उनसे उनकी लाइफ से जुड़े सवाल करते हैं।

इस शो को इतनी प्रसिद्धि मिल चुकी है कि इस शो में अर्नाल्ड श्वाजनेगर, प्रियंका चोपड़ा, डॉक्टर एस जयशंकर, ग्लेन मैकग्रैथ भी गेस्ट के रूप में आ चुके हैं।

उनकी प्रसिद्धि इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि इन्हें वर्ष 2023 में भारत के सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब कंटेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है यह पुरस्कार इन्हें स्वयं पीएम मोदी द्वारा दिया।

क्या है रणवीर इलाहबादिया को लेकर उठी कंट्रोवर्सी?

रणवीर इलाहाबादिया पर उठी कंट्रोवर्सी अर्श से लेकर फर्श तक के सफर का जीता जागता उदाहरण है जिस तरह लोगों ने रणवीर इलाहबादिया को सर माथे पर उठाया। इस तरह लोगों ने ही रणवीर इलाहबादिया को सवालों के घेरे में भी ला खड़ा किया है।

जी हां, बियर बाइसेप्स के फाउंडर रणवीर इलाहबादिया इन दिनों काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनल पर रणवीर इलाहबादिया को लेकर खबरें चलाई जा रही है हालांकि ना ही इन्होंने किसी का कत्ल किया है और ना ही किसी के घर डाका डाला है परंतु उनके द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी का फायदा उठाते हुए दिया गया आपत्तिजनक बयान ही इनके गले की फांस बन गया है।

हाल ही में रणवीर इलाहबादिया को india’s got latent के एपिसोड में देखा गया। जहां उन्होंने इंडिया गोट लेटेंट के एक प्रतियोगी से अजीबोगरीब सवाल पूछ लिया यह सवाल था “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर के लिए सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या एक बार उनके साथ जुड़कर इसे हमेशा के लिए रोक देंगे”

इस सवाल को सुनते ही सोशल मीडिया पर हलचल सी मच गई लोग। इस आपत्तिजनक, अश्लील सवाल को सामाज तथा पारंपरिक मूल्यों के खिलाफ बता रहे हैं।

इस बयान के बाद से लोग और सोशल मीडिया फॉलोअर्स रणवीर और इंडिया गोट लेटेंट के अन्य सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश का प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस सवाल की वजह से हुई अब तक की कॉन्ट्रोवर्सी

रणवीर इलाहबादिया द्वारा पूछे गए इस आपत्तिजनक और अश्लील सवाल की वजह से राजनीति के गलियारों में भी तेज हलचल होती हुई दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में उतरते हुए कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत फायदा उठाने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।

वहीं असम में भी रणवीर इलाहबादिया, समय रैना और शो के अन्य सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस भी रणवीर इलाहबादिया से सवाल जवाब कर रही है ।

इसके अलावा केंद्रीय सूचना प्रसार मंत्रालय भी इस पर अपनी आपत्ति प्रकट कर चुका है । कहा जा रहा है कि इस मामले को जल्द ही संसद में भी उठाया जाएगा।

विवाद का रणवीर के जीवन में प्रभाव

इस विवाद की वजह से रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी सारे मूवमेंट्स चलाए जा रहे हैं।

#बॉयकॉट रणवीर इलाहबादिया #अनफॉलो बियर बाइसेप्स जैसे अलग-अलग #के माध्यम से रणवीर इलाहबादिया खिलाफ आक्रोश प्रकट किया जा रहा है।

वही रणवीर इलाहबादिया के पॉडकास्ट शो में के आगामी एपिसोड में आने वाले सेलिब्रिटीज ने भी पॉडकास्ट शो में आने से इनकार कर दिया है जिससे रणवीर इलाहबादिया दिया की प्रोफेशनल लाइफ को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है।

इस बात को लेकर रणवीर इलाहबादिया का क्या कहना है ?

इस बात को लेकर रणवीर इलाहबादिया एक माफी नाम जारी कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी अपलोड कर दिया है जहां वे लोगों से माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने इस माफी नामें में स्पष्ट किया है कि उनका यह कॉमेंट पूरी तरह से अनुचित था। हालांकि वे इस बात की सफाई नहीं देना चाहेंगे कि उन्होंने यह क्यों किया परंतु उन्हें पता है कि उन्होंने जो भी किया अभी काफी गलत और अश्लील था।

आखरी बात…
इस सबसे इतना तो स्पष्ट है कि डिजिटल युग में सफलता पाना जितना आसान है उसे धूमिल करना उससे भी ज्यादा आसान बना चुका है हालांकि अब आगे यह देखना होगा कि रणवीर इलाहबादिया इन चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं और किस प्रकार इस दलदल से बाहर निकलते हैं?

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HP News: हिमाचल के आव्य ने पहले ही प्रयास में पास की जेईई मेन परीक्षा! हासिल किए 99.76 प्रतिशत अंक

HP News: हिमाचल के आव्य ने पहले ही प्रयास में पास की जेईई मेन परीक्षा! हासिल किए 99.76 प्रतिशत अंक

Premanand Ji Ratri Yatra: कौन है प्रेमानंद जी महाराज? क्यों रुकी है उनकी रात्रि यात्रा? देखें पूरी रिपोर्ट

Premanand Ji Ratri Yatra: कौन है प्रेमानंद जी महाराज? क्यों रुकी है उनकी रात्रि यात्रा? देखें पूरी रिपोर्ट