RBI New Policy 2023: बैंक में जमा लावारिस अरबों रुपए को लेकर आरबीआई ने जारी किए ये अहम आदेश, 1 जून से शुरू होगा 100 डेज-100 पेज अभियान
RBI New Policy 2023: लावारिस रकम पर सरकारी बैंकों की नजर
सरकारी बैंकों में करीब 35,000 करोड़ रुपए की लावारिस रकम जमा है, जिसे दावा नहीं किया गया है। इन खातों में सबसे अधिक रकम एसबीआई के पास है।
सरकार की पहल: लावारिस रकम वाले जमाकर्ताओं की तलाश
सरकार ने एक पहल शुरू की है जिसके अंतर्गत ऐसे जमाकर्ताओं को ढूंढा जाएगा और उनकी जमा रकम लौटाने की कोशिश की जाएगी।
RBI New Policy 2023: बैंक में जमा लावारिस अरबों रुपए को लेकर आरबीआई ने जारी किए ये अहम आदेश, 1 जून से शुरू होगा 100 डेज-100 पेज अभियान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का निर्देश
वित्त मंत्री ने आरबीआई को निर्देश दिया है कि एक अभियान शुरू करें, जिसके अंतर्गत सभी बैंक 1 जून से ऐसे जमाकर्ताओं की तलाश करेंगे।
100 डेज-100 पेज अभियान
इस अभियान का नाम ‘100 डेज-100 पेज’ रखा गया है। इसके अंतर्गत, 100 दिनों के अंदर देश के हर जिले में शीर्ष 100 बिना दावे वाले जमाकर्ताओं को खोज कर उनके पैसे लौटाने की कोशिश की जाएगी। इस अभियान के माध्यम से लोगों को अपने हक का पैसा मिलेगा और बैंकिंग सिस्टम पर विश्वाश बढ़ेगा।