in

Redmi ने लॉन्‍च की धांसू 100 इंच की स्‍मार्ट LED TV, जानें कीमत

Redmi ने लॉन्‍च की धांसू 100 इंच की स्‍मार्ट LED TV, जानें कीमत

Redmi ने लॉन्‍च की धांसू 100 इंच की स्‍मार्ट LED TV, जानें कीमत

 

बीते गुरुवार को चीन में Redmi K50 सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी ने Redmi Max 100 इंच Ultra-HD LED TV को भी लॉन्च कर दिया है| इस स्मार्ट टीवी के स्क्रीन की बात करें तो इसमें 100 इंच की 4K स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC

वही ऐसे 100 इंच की स्मार्ट टीवी में Dolby Vision और HDR10+ का शानदार सपोर्ट देखने को मिलता है| वहीं इसकी फीचर्स की बात करें तो बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्‍मार्ट टीवी में HDMI पर वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं|

Sniffers05
Sniffers05

कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्ट टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 30W के स्पीकर के साथ लैस आती है|

Bhushan Jewellers 03

Redmi Max की कीमत और उपलब्धता

इस Redmi Max 100 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 19,990 युआन (लगभग 2,39,500 रुपये) है। यह टीवी ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है| फिलहाल इस स्मार्ट टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री बुकिंग के लिए लिस्ट कर दिया गया है| चीन में इसकी बिक्री 6 अप्रैल से चालू हो जाएगी|

हालांकि Xiaomi द्वारा इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यह टीवी भारतीय बाजार सहित अन्य देशों के बाजार में कब तक उपलब्ध हो पाएगी|

पिछले वर्ष चीन में कंपनी द्वारा Redmi Max 86 इंच स्मार्ट टीवी 7,999 युआन (लगभग 95,700 रुपये) की कीमत पर लॉन्च की गई थी|

Redmi Max 100 इंच टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्ट टीवी के स्क्रीन की बात करें तो इसमें 100 इंच का 4K IPS पैनल दिया हुआ है जिसमें (3,840×2,160 पिक्सल) रेजॉलूशन है। वहीं इस टीवी की स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है| साथ ही यह टीवी डॉल्बी विजन, आईमैक्स एन्हांस्ड और HDR सपोर्ट के साथ मिलता है|

Redmi Max 100 इंच स्‍मार्ट टीवी 178 डिग्री व्यूइंग एंगल को सपोर्ट करता है| अभी की जनरेशन के गेमिंग कंसोल से कनेक्ट होने पर यह लैग, टियरिंग और फ्रीजिंग को रिड्यूस करता है| क्योंकि इसमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेंसी मोड मिलता है|

यह टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है जिसका खुलासा अभी नहीं हुआ है इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है| वही एक बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया जाता है और साथ ही 30 वाट के स्पीकर भी दिए जाते है|

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi 6, 3 HDMI पोर्ट (एक HDMI 2.1 पोर्ट), दो USB पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट दिए गए हैं| चाइना के अन्य कंपनियों के मॉडल्स की तरह यह भी MIUI टीवी के एक वर्जन पर रन करता है|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

कांग्रेस नेता समर्थकों सहित आप आदमी पार्टी में शामिल

कांग्रेस नेता समर्थकों सहित आप आदमी पार्टी में शामिल

लॉन्च हुई एक और जबरदस्त बाईक, जाने इसकी कीमत और फीचर्स की डिटेल

लॉन्च हुई एक और जबरदस्त बाईक, जाने इसकी कीमत और फीचर्स की डिटेल