Reliance JioPhone Next में क्या होगा खास
जल्द खत्म होगा यूजर्स का इंतजार, पढ़िए क्या है प्लानिंग
10 सितंबर को बाजार में किया जाना था लॉन्च
Reliance JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का पता चल गया है। कंपनी ने इसी साल जून में हुई अपनी ऐनुअल जेनरल मीटिंग में जियो फोन नेक्स्ट की घोषणा की थी।
शुरुआत में कंपनी ने ऐलान किया था कि यह फोन 10 सितंबर से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
पिछले महीने कंपनी ने एक बयान जारी करके बताया कि यह फोन दिवाली के आसपास मार्केट में एंट्री करेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन इस महीने के आखिर में या नवंबर की शुरुआत में मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा।
जानिए क्या है Reliance JioPhone Next के फीचर और स्पेसिफिकेशन
गूगल प्ले लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 720×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन 2जीबी रैम के साथ आएगा।
प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट देने वाली है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। माना जा रहा है कि यह ओएस ऐंड्रॉयड 11 का गो एडिशन हो सकता है।
यह फोन का 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। यदि कैमरा की बात की जाए तो 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
फोन का 2जीबी रैम वाला वेरियंट 16जीबी के इंटरल स्टोरेज और 3जीबी रैम वाला मॉडल 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज है। बैटरी की जहां तक बात है तो इसमें कंपनी 2500mAhहै।
जियो और गूगल का यह अनूठा मिश्रण है इस अपकमिंग फोन में ऑन-स्क्रीन ट्रांसलेशन, ऑटोमैटिक रीड अलाउड, इंडिया-सेंट्रिक कैमरा फिल्टर और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर मिलने वाले हैं।
फोन में गूगल डूओ और कैमरा गो का कस्टम एडिशन भी दिया गया है। फोन की कीमत 5 से 7 हजार रुपये हो सकती है।