in

Rule Change: 1 जुलाई से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव! बैंक खाते से लेकर किचन तक दिखेगा असर

Rule Change: 1 जुलाई से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव! बैंक खाते से लेकर किचन तक दिखेगा असर

Rule Change: 1 जुलाई से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव! बैंक खाते से लेकर किचन तक दिखेगा असर

Rule Change: 1 जुलाई से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव! बैंक खाते से लेकर किचन तक दिखेगा असर

Rule Change: जून का महीना खत्म होने में अब कुछ दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में जून का महीना खत्म होने के साथ ही पहली जुलाई से देश में कई बड़े बदलाव भी होने जा रहे है जो सीधे आपके घर की रसोई से लेकर बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन पर असर डाल सकते हैं। ऐसे में आइए जानते है कि अगले माह कौन से 5 बड़े बदलाव होने जा रहे है।

Rule Change: 1 जुलाई से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव! बैंक खाते से लेकर किचन तक दिखेगा असर

LPG दाम में होंगे बदलाव
दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता हैं। ऐसे में संभावना है कि अगले माह भी कंपनिया कीमतों में संशोधन करेंगी। ऐसे में 1 जुलाई 2024 को सुबह छह बजे इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।

बता दें कि बीते काफी समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार बदलाव हुआ है जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से स्थिर बनी हुई है। ऐसे में नई NDA सरकार के गठन के बाद लोगों को इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद है।

ATF और CNG-PNG रेट में बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम भी संशोधित करती हैं। ऐसे में पहली तारीख को इनकी नई कीमतें भी सामने आ सकती हैं।

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए 1 जुलाई 2024 की तारीख अहम होगी क्योंकि 1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड के पेमेंट के लिए सेंट्रलाइज्ड बिलिंग नेटवर्क (BBPS) को आवश्यक कर दिया है।

Sim कार्ड पोर्ट रूल
TRAI सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 जुलाई 2024 से सिम कार्ड से संबंधित नियम बदलने जा रहा है। TRAI ने मोबाइल नंबर portability नियम में बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा। जबकि पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था।

पंजाब नेशनल बैंक
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है और आपके अकाउंट में पिछले कई सालों से ना तो पैसों का लेनदेन हुआ है और ना ही उसमें अमाउंट है तो ऐसी स्थिति में आपका खाता बंद हो जाएगा। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक 1 जुलाई 2024 से ऐसे खातों को बंद करने जा रहा है जिसमें पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है और इनका अकाउंट बैलेंस जीरो है। ऐसे में अगर आप अपने बैंक खाते को बंद होने से बचाना चाहते हैं तो 30 जून तक बैंक में जाकर केवाईसी करवा ले।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it's all about "आपकी बात"!

Himachal News Alert: 3 जुलाई तक ज़िला में भारी वर्षा के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी! सावधानी बरतने की अपील

Himachal News Alert: 3 जुलाई तक ज़िला में भारी वर्षा के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी! सावधानी बरतने की अपील

Accident In Himachal: रोहतांग मार्ग पर सड़क से लुढ़की जिप्सी! हादसे में सात जख्मी

Accident In Himachal: रोहतांग मार्ग पर सड़क से लुढ़की जिप्सी! हादसे में सात जख्मी