Fair deal
in

Paonta Sahib: सदन में गरजे विधायक सुखराम चौधरी! सरकार को घेरा, बोले- पांवटा की अनदेखी हो रही

Paonta Sahib: सदन में गरजे विधायक सुखराम चौधरी! सरकार को घेरा, बोले- पांवटा की अनदेखी हो रही

Paonta Sahib: सदन में गरजे विधायक सुखराम चौधरी! सरकार को घेरा, बोले- पांवटा की अनदेखी हो रही
Shubham Electronics
Paontika Opticals

Paonta Sahib: सदन में गरजे विधायक सुखराम चौधरी! सरकार को घेरा, बोले- पांवटा की अनदेखी हो रही

Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र के सातवें दिन यानी वीरवार को पांवटा साहिब की अनदेखी को लेकर क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी सदन में खूब गरजे।

Shri Ram

Paonta Sahib: सदन में गरजे विधायक सुखराम चौधरी! सरकार को घेरा, बोले- पांवटा की अनदेखी हो रही

विधायक ने इस बार मानसून सीजन के दौरान हुई भीषण तबाही का सदन में जिक्र किया और पांवटा क्षेत्र को हुए नुकसान पर सरकार को खूब घेरा। विधायक सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान को लेकर सदन में कड़े शब्दों में अपनी बात रखी।

सरकार का क्षेत्र की ओर कोई ध्यान नहीं
कहा प्राकृतिक आपदा के कारण क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ। बावजूद इसके सरकार ने क्षेत्र की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा जब जनता संकट में होती है, तब सरकार का केवल बयानबाज़ी में व्यस्त रहना अस्वीकार्य है।

जनता की आवाज़ नहीं दबने दूँगा-चौधरी
उन्होंने स्पष्ट कहा कि राहत और मुआवज़े में हो रही देरी और लापरवाही तुरंत बंद हो वरना सरकार को सदन में कठोर जवाब का सामना करना पड़ेगा। पांवटा की जनता की आवाज़ न पहले दबने दी है, न आगे कभी दबने दूँगा—चाहे सरकार को कितनी ही असहज सचाई क्यों न सुननी पड़े।

आपदा प्रभावितों को नहीं मिली राहत राशि
उन्होंने आगे कहा 1 सितंबर को आई भीषण आपदा ने फूलपुर पंचायत के बागरण गांव में खूब तबाही मचाई और 25 परिवारों को तबाह कर दिया। प्रशासन ने उस समय परिवारों को शिफ्ट किया और किराया देने का वादा किया, लेकिन आज तीन महीने बाद भी उन्हें एक रुपया तक नहीं मिला।

JPERC 2025
Diwali 02

उन्होंने कहा प्रशासन सिर्फ कागजों में राहत दे रहा है, जमीन पर जनता अब भी बेआसरा है। विधायक ने कहा आपदा के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने खुद के खर्चे से आपदा प्रभावित परिवारों को तत्काल राशन सहित अन्य सामान उपलब्ध करवाया।

Diwali 03
Diwali 03

चौधरी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र का करीब 1.5 किलोमीटर हिस्सा खतरे की जद में आ चूका है और कई घर हवा में लटके हुए हैं। उन्होंने कहा अगर अगली बरसात से पहले समाधान नहीं हुआ, तो बागरण गांव नक्शे से मिट सकता है।

16 सिंचाई योजनाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
विधायक ने कहा कि इस बरसात में 16 सिंचाई योजनाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जबकि 78 पेयजल योजनाएं ठप है। बागरण के पास जल शक्ति विभाग की बड़ी योजना बह गई, जिसका नुकसान करीब 100 करोड़ रुपये आँका जा रहा है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it's all about "आपकी बात"!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

होटल में भीषण अग्निकांड: मौके पर अफरा-तफरी! सुरक्षित बाहर निकाले अधिकारी-कर्मचारी, खाली करवाया क्षेत्र

होटल में भीषण अग्निकांड: मौके पर अफरा-तफरी! सुरक्षित बाहर निकाले अधिकारी-कर्मचारी, खाली करवाया क्षेत्र