in

SBI सरल पेंशन योजना: रिटायरमेंट के लिए एक भरोसेमंद विकल्प

SBI सरल पेंशन योजना: रिटायरमेंट के लिए एक भरोसेमंद विकल्प

SBI सरल पेंशन योजना: रिटायरमेंट के लिए एक भरोसेमंद विकल्प

SBI सरल पेंशन योजना: रिटायरमेंट के लिए एक भरोसेमंद विकल्प

जैसे-जैसे किसी व्यक्ति की उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे उसे आर्थिक सुरक्षा की चिंता सताती है क्योंकि एक उम्र के पश्चात जब व्यक्ति कमाने लायक नहीं रह जाता है तो उसे नियमित आय मिलनी भी बंद हो जाती है और इसी दौरान काम आता है पेंशन प्लान।

जी हां, एक सुनिश्चित और सिक्योर पेंशन ही वृद्धावस्था में आत्मनिर्भर जीवन जीने में मदद करती है और यदि आप भी ऐसी ही किसी चिंता से ग्रस्त है और अपने जीवन को चिंता मुक्त करना चाहते हैं तो SBI लाइफ इंश्योरेंस का यह सरल पेंशन प्लान आपके लिए भरोसेमंद और गारंटीड रिटायरमेंट प्लान साबित हो सकता है।

Indian Public school

SBI का यह सरल पेंशन प्लान आपको एक बार निवेश के बदले जीवन भर पेंशन की सुविधा प्रदान करता है। यह निवेश निवेशकों को बिना किसी जोखिम के बेहतरीन रिटर्न उपलब्ध कराता है। आज के इस लेख में हम आपको इसी का विस्तारित विवरण देने वाले हैं जहां हम बताएंगे SBI सरल पेंशन प्लान की खासियत और इसमें निवेश करने की प्रक्रिया।

Bhushan Jewellers 2025

चलिए सबसे पहले जानते हैं SBI सरल पेंशन प्लान के उद्देश्य

SBI सरल पेंशन प्लान का मुख्य उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद निवेशकों को आजीवन नियमित पेंशन उपलब्ध कराना है। यह पेंशन प्लान वृद्धावस्था के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है जहां निवेशक एक बार निवेश कर मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक अथवा वार्षिक पेंशन प्राप्त कर सकता है।

SBI सरल पेंशन प्लान की क्या विशेषताएं हैं?

SBI सरल पेंशन प्लान में 40 से 80 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार निवेश आरंभ कर सकता है।

इस निवेश योजना में न्यूनतम ₹1,00,000 की एन्युटी खरीदनी पड़ती है।

इस निवेश योजना में निवेश के तुरंत बाद ही पेंशन आरंभ की जा सकती है।

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि यह निवेश योजना व्यक्ति को सिंगल लाइफ इंश्योरेंस और जॉइंट लाइफ इंश्योरेंस दोनों ही प्रदान करती है।

वहीं निवेशक इस निवेश योजना में अपनी सुविधा अनुसार पेंशन भुगतान का विकल्प चुन सकता है जहां वह मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक रूप से पेंशन प्राप्त कर सकता है।

इस निवेश योजना में निवेशक को 80CCC के अंतर्गत कर में छूट भी दी जाती है।

SBI सरल पेंशन योजना में कौन निवेश कर सकता है?

SBI सरल पेंशन योजना में निवेश की न्यूनतम आयु 40 और अधिकतम आयु 80 वर्ष निर्धारित की गई है।

इसमें व्यक्ति 1 लाख रुपए की एन्युटी खरीद कर निवेश आरंभ कर सकता है जहां पेंशन की न्यूनतम वार्षिक राशि ₹1000 प्रतिमाह हो सकती है।

इस निवेश योजना में निवेश करने के लिए निवेशक के पास में सारे जरूरी दस्तावेज होने अनिवार्य है।
यह योजना उन सभी के लिए सही योजना है जो एकमुश्त निवेश कर अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं और ऐसे लोग जो पेंशन राशि में किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहते।

SBI सरल पेंशन प्लान में मासिक 6000 पेंशन पाने के लिए क्या करें ?

SBI बसरल पेंशन प्लान में यदि निवेशक 60 वर्ष की आयु में 10 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश करता है तो उसे मासिक रूप से अनुमानित पेंशन ₹6000 की मिलती है। यह पेंशन निवेशक के जीवित रहने तक हर माह मिलती है। वहीं निवेशक की मृत्यु के बाद एन्युटी की पूरी राशि अर्थात पूरे के पूरे 10 लाख रुपए नॉमिनि को वापस मिलते हैं।

SBI Saral pension plan में निवेश कैसे आरंभ करें

SBI सरल पेंशन प्लान में निवेश आरंभ करने के लिए निवेशक अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन या ऑनलाइन खाता खोल सकता है।

निवेशक नजदीकी SBI बैंक शाखा में जाकर सरल पेंशन प्लान का फॉर्म भर जरूरी दस्तावेज संलग्न कर एकमुश्त प्रीमियम जमा कर सकता है।

अथवा निवेशक ऑनलाइन माध्यम से ही sbilife.co.in पर जाकर रिटायरमेंट प्लान में सरल पेंशन प्लान पर क्लिक कर, सारा विवरण दर्ज कर ऑनलाइन भुगतान कर इस खाते को संचालित कर सकता है।

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सकीना डेयरी फार्म: हिमाचल की युवा उद्यमी ने रची सफलता की कहानी…..

सकीना डेयरी फार्म: हिमाचल की युवा उद्यमी ने रची सफलता की कहानी…..