in

SBI का ग्राहकों को तोहफा, 5 लाख तक की ऑनलाइन IMPS ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

SBI का ग्राहकों को तोहफा, 5 लाख तक की ऑनलाइन IMPS ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

SBI का ग्राहकों को तोहफा, 5 लाख तक की ऑनलाइन IMPS ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

नए साल के मौके पर देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। अब नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से 5 लाख रुपये तक के IMPS से पैसे ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। लेकिन ध्यान रहे ब्रांच से IMPS ट्रांसफर बिना चार्ज के ट्रांसफर नहीं होगा।

ब्रांच से IMPS ट्रांसफर पर लगेगा चार्ज

एसबीआई ने बताया कि ब्रांच जाकर IMPS के द्वारा 2 लाख रुपये तक के ट्रांसफर करने पर पहले की तरह चार्ज लगेंगे। इसके साथ ही, आगे बताया कि 2 लाख से 5 लाख रुपये तक की IMPS ट्रांसफर पर ₹20 और साथ में जीएसटी चार्जेस लगेंगे। यह एक फरवरी 2022 से लागू हो जाएगा।

Bhushan Jewellers Dec 24

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग या एसबीआई के योनो ऐप से 5 लाख तक IMPS ट्रांसफर करते हैं तो आपको ट्रांसफर पर बैंक कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

ब्रांच से ट्रांसफर करने पर लगता है इतना चार्ज

यदि आप एसबीआई की किसी शाखा से IMPS ट्रांसफर करते हैं तो कोई चार्ज नही लगेगा। वहीं यदि आप 1 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक ट्रांसफर के लिए 2 रुपये और जीएसटी, 10 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक के लिए 4 रुपये और जीएसटी तथा 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक के लिए ₹12 और जीएसटी चार्ज ट्रांसफर पर लगता है।

आरबीआई द्वारा बढ़ाई गई लिमिट

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में IMPS ट्रांसफर की लिमिट 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। आरबीआई द्वारा यह बदलाव अक्टूबर 2021 में किया गया था जिसके बाद से सभी बैंकों को 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के नए स्लैब के लिए चार्ज तय करने पड़े।

डिजिटल बैंकिंग में RTGS और NEFT ट्रांसफर पर भी कोई चार्ज नहीं

यदि आप नेट बेंकिंग मोबाइल बैंकिंग या ऐप के माध्यम से RTGS और NEFT ट्रांसफर करते हैं तो आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है हालांकि यदि आप ब्रांच से RTGS और NEFT ट्रांसफर करते हैं तो शुल्क देना होता है।

Written by Newsghat Desk

बिना एग्जाम दिए बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी के लिए निकली वैकेंसी

बिना एग्जाम दिए बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी के लिए निकली वैकेंसी

Xiaomi 11 Lite NE 5G पर 5500 रुपये तक का धुआंधार डिस्काउंट

Xiaomi 11 Lite NE 5G पर 5500 रुपये तक का धुआंधार डिस्काउंट